Bihar Lok Sabha Election Results 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय जीते पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी है कि एनडीए की सरकार अगर बनती भी है तो नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. पप्पू यादव ने पूर्णिया में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बात कही है.


पप्पू यादव ने कहा, "नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हमेशा गांधीवादी विचारधारा पर चले. अंबेडकरवादी हैं. ये हमेशा सेक्युलरिज्म रहे हैं. सामाजिक न्याय की बात करते हैं. मुझे उम्मीद है और बहुत उम्मीद है. मैं कहना चाहता हूं कि नीतीश कुमार पर देश को तब गर्व होगा जब वो आज देश के लिए खड़े होंगे. चंद्रबाबू नायडू भी. मुझे उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. अगर एनडीए की सरकार बनती है तो नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे."






इससे पहले पप्पू यादव ने कहा कि मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं. वह भी कानून के दायरे में रहकर काम करें. मुझे जब लोगों ने कहा था कि क्या आप डॉक्टर से वोट मांगेंगे? तो मैंने कहा था कि मैं हर दिन मिलता हूं. मैं डॉक्टर की इज्जत करता हूं. तीन हिस्सा डॉक्टर मेरे परिवार और रिश्तेदार हैं. मेरे परिवार से जुडे हैं. ऐसे डॉक्टर जो खुद को माफिया कहते हैं और राजनीति करते है मैं ऐसे डॉक्टर से कभी वोट नहीं मांगूंगा.


'बेटा के साथ सेवक भी हैं... न्याय के लिए आए हैं'


पप्पू यादव ने कहा, "हम एक सजग जनप्रतिनिधि के रूप में आए हैं. बेटा के साथ सेवक भी हैं. न्याय के लिए आए हैं. हर परिवार को न्याय देना मेरा काम है. ऐसे नर्सिंग होम जो सरकार के नियमों के मुताबिक नहीं है, गलत तरीके से आम जनता को फंसाकर भर्ती कराता है मैं उसके खिलाफ हूं. मैंने कह दिया बाउंसर मत रखिए. सदर अस्पताल में कह दिया कि पेशेंट के अटेंडेंट को पिटवाते हैं यह मत करिए. सुधार लाइए."


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Results 2024: बिहार में पिछली बार जिसने हराया, इस बार उसे हराकर बराबर किया हिसाब, कौन हैं वो चेहरे?