Pappu Yadav Reaction on Threat: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कथित रूप से लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) के गुर्गे धमकी दे रहे हैं. लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. अब सांसद पप्पू यादव ने इसको लेकर बड़ी बात कह दी है. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने मंगलवार (19 नवंबर) को पूर्णिया में प्रेस वार्ता कर स्पष्ट किया है कि उन्हें बार-बार धमकियां मिल रही हैं और वे डरने वाले नहीं हैं. मामले की जांच होनी चाहिए. 


'सिस्टम को पप्पू यादव से दिक्कत है तो हमें मरवा दे'


हालांकि पप्पू यादव इस धमकी के पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ नहीं मान रहे हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बिना व्यवस्था में बैठे लोगों की सहमति से यह सब होना संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम को पप्पू यादव से दिक्कत है तो हमें मरवा दे, लेकिन परिवार की बात नहीं करें. 


धमकियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं: पप्पू यादव


पप्पू यादव ने कहा कि 27 से संसद सत्र प्रारंभ हो रहा है, लेकिन वहां वे अपने लिए कोई मांग नहीं रखेंगे. सांसद ने कहा कि जनता के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा. कोसी और सीमांचल का विकास ही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि धमकियों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. 


बता दें कि बीते सोमवार (18 नवंबर) को भी पप्पू यादव को धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा था कि वो पाकिस्तान से बोल रहा है. कॉल करके धमकी दी और कहा कि 24 दिसंबर से पहले ऊपर भेज देंगे. उसने यह भी कहा कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले. वॉट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई थी. इसके बाद अब पप्पू यादव ने सरकार पर हमला बोला है.


यह भी पढ़ें- Pappu Yadav Threat: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर मिली धमकी, पाकिस्तान से आया फोन, कहा- '24 दिसंबर को...'