पटनाः जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak) मामले में आईएएस रंजीत कुमार सिंह (IAS Ranjit Kumar Singh) के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. सोमवार को पप्पू यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए सीधा कहा कि रंजीत कुमार सिंह का मोबाइल लोकेशन निकाला जाए. उनकी मिलीभगत से पेपर लीक हुआ है. इनका आचरण संदिग्ध है. इनके सबसे करीबी मित्र कृष्ण मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. रंजीत कुमार सिंह की भूमिका की जांच क्यों नहीं हो रही है?
पप्पू यादव ने आगे कहा कि रंजीत कुमार सिंह की कोचिंग चल रही है. उनकी भूमिका की जांच क्यों नहीं हो रही है? मैं उन पर आरोप नहीं लगा रहा लेकिन जब इनके सबसे नजदीकी मित्र की गिरफ्तारी हुई तो पता चला कि उनके और कृष्ण मोहन सिंह के बीच में लगातार मोबाइल से संपर्क था. उसका लोकेशन निकाल लिया जाए. पता चल जाएगा कि रंजीत कुमार और कृष्ण मोहन सिंह का क्या संबंध है. इन दिनों की मिलीभगत से पेपर लीक हुआ है.
जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट जाएंगे: पप्पू यादव
अविलंब जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ मरते दम तक खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, चाहे अंजाम कितना भी भयानक हो. पप्पू यादव ने कहा कि रंजीत कुमार सिंह पर जांच शुरू नहीं हुई तो एक सप्ताह के अंदर जन अधिकार पार्टी की स्टूडेंट विंग हाई कोर्ट जाएगी. सरकार नहीं बचा सकती है. विपक्ष और सरकार जितना एक हो जाए, लेकिन जब तक जन अधिकार छात्र परिषद है तब तक बिहार के युवाओं के साथ मर जाएंगे लेकिन खिलवाड़ नहीं होने देंगे.