पूर्णिया सीट को लेकर क्या बदलेगा लालू प्रसाद का मूड? पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात
Pappu Yadav Appeal to Lalu Yadav: पप्पू यादव ने आरजेडी को बिहार में इंडिया महागठबंधन का बड़ा भाई बताते हुए अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
Pappu Yadav News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. 40 सीटों में सबसे ज्यादा बवाल है तो वह पूर्णिया सीट (Purnia Seat) को लेकर है. यह सीट आरजेडी के खाते में गई है, लेकिन कांग्रेस के सिंबल पर यहां से पप्पू यादव (Pappu Yadav) चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि कांग्रेस के खाते में जब सीट नहीं गई तो पप्पू यादव ने घोषणा कर दी कि वह हर हाल में यहां से चुनाव लड़ेंगे और दो अप्रैल को नामांकन भी करेंगे. अब पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से अपील की है.
पप्पू यादव ने कहा है कि वह दो अप्रैल को नामांकन नहीं करेंगे. इस संबंध में उन्होंने रविवार (31 मार्च) की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा है कि अब वो दो मार्च को नहीं बल्कि चार मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे.
देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें🙏🏼!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 31, 2024
बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राज़द के…
उन्होंने लिखा, देश भर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है. आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें! बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन के बड़े भाई आरजेडी के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें!"
पप्पू यादव को अब भी लालू से उम्मीद
बता दें कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है. कांग्रेस पूरी कोशिश में थी कि पूर्णिया सीट उसको दे दी जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आरजेडी ने इस सीट से पहले ही अपने सिंबल पर बीमा भारती को उतारने का फैसला कर लिया था. यहां तक कि सीट बंटवारे से पहले ही सिंबल दे दिया था. हालांकि पप्पू यादव को अब भी उम्मीद है कि लालू यादव कुछ सोच सकते हैं. ऐसे में उन्होंने एक्स के जरिए अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें- कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल! CEC की बैठक में इन नामों पर चर्चा