पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) (JAP) बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Election 2022) के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में खुद नहीं लड़ने का फैसला लिया है. साथ ही उक्त चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी प्रत्याशी को मदद करने का निर्णय लिया है. यह फैसला सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) की अध्यक्षता में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया.
चिंतन शिविर का आयोजन होगा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 14-15 अप्रैल 2022 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर वाल्मीकिनगर में चिंतन शिविर का आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के प्रमुख साथी भाग लेंगे. मालूम हो कि पप्पू यादव ने कांग्रेस से विधान परिषद की पांच सीटों की मांग की थी. बीते दिनों पार्टी कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करने के दौरान उन्होंने ये बात कही थी.
इन पांच सीटों की मांग की थी
दरअसल, आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) में अलगाव के बाद पप्पू यादव की पार्टी अब कांग्रेस के साथ जाने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव ने सहरसा, कोसी, पूर्णिया, वैशाली, छपरा और मुंगेर की सीटें मांगी थीं. हालांकि, पार्टी की ओर से कोई रिस्पांस नहीं आय़ा, जिस वजह से वे बैकफुट पर आ गए और चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया. बता दें कि 24 सीटों पर होने वाले उपचुवान को लकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चार अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, सात अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -