PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज (9 जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसको लेकर पूर्णिया से निर्दलीय निर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमें हिंदू-मुसलमान, जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ी और नए भारत के लिए काम करना होगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. 10 साल में सिर्फ सेंटीमेंट पर जो नफरत और हिंदू-मुसलमान की राजनीति हुई वैसी राजनीति अब खत्म हो. अब एनडीए की सरकार है, हमें सत्ता और पार्टी के लिए  नहीं बल्कि देश के लिए सोचना चाहिए. 


'लोगों को अब नफरत और गुस्सा नहीं है पसंद' 


पप्पू यादव ने कहा कि देश के लोगों को अब नफरत और गुस्सा पसंद नहीं है. हिंदू-मुस्लिम, पीओके, पाकिस्तान की बात नहीं करना चाहते हैं. मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उम्मीद करता हूं कि अब वे विकास की बात ज्यादा करेंगे. सभी धर्मों का सम्मान और उनके विचारों, अधिकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है.






पप्पू यादव नरेंद्र मोदी को दी सलाह


नवनिर्वाचित सासंद ने कहा कि इस देश में और आज जो सबसे बड़ा मुद्दा है वह गरीबी, बेरोजगारी, और महंगाई का है. महिलाओं की सुरक्षा भी बड़ा मुद्दा है. मैं समझता हूं कि जो भारत दुनिया में सबसे ज्यादा गरीब है. इस पर काम करने की जरूरत है. हमें छोटी-छोटी हिंदू-मुसलमान जाति, धर्म, मजहब इन चीजों से निकलना होगा और हमें न्यू जेनरेशन के लिए काम करना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें: PM Modi Oath Ceremony: PM आवास पर 'टी पार्टी' में नरेंद्र मोदी ने क्या की बातचीत? चिराग पासवान ने बताया सबकुछ