(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यायिक प्रक्रिया पर पप्पू यादव को भरोसा नहीं! मुख्तार अंसारी के परिवार का जिक्र कर बड़ी बात कही
Pappu Yadav on Mukhtar Ansari: पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेने के लिए कहा है. कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें. उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो.
Pappu Yadav News: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार (28 मार्च) की रात हुई मौत के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक्स पर एक के बाद एक कर कई बयान जारी किए हैं.
पप्पू यादव ने एबीपी न्यूज़ के वीडियो को शेयर करते हुए शुक्रवार (29 मार्च) को एक्स पर लिखा, "मुख्तार अहमद अंसारी जी दादा थे. देश की आजादी के लिए लड़े, कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे. ब्रिगेडियर उस्मान जी नाना थे. देश के पहले शहीद जो पाकिस्तान से लड़ कश्मीर बचाए. उनके खानदान के लोगों को आज संवैधानिक न्यायिक प्रक्रिया से न्याय नहीं मिल सकता!"
मुख़्तार अहमद अंसारी जी दादा थे
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 29, 2024
देश की आज़ादी के लिए लड़े
कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे।
ब्रिगेडियर उस्मान जी नाना थे
देश के पहले शहीद जो
पाकिस्तान से लड़ कश्मीर बचाए
उनके ख़ानदान के लोगों को आज
संवैधानिक न्यायिक प्रक्रिया से
न्याय नहीं मिल सकता! pic.twitter.com/XcwhvRfOZn
चाचा हामिद रह चुके हैं उप राष्ट्रपति
बता दें कि मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी 1926 और 27 के बीच में कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके थे. आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपना योगदान दिया था. मुख्तार अंसारी के चाचा हामिद अंसारी देश के पूर्व उप राष्ट्रपति रह चुके हैं. मुख्तार अंसारी खुद 5 बार विधायक रहा है. उसके दो बड़े भाई भी कई बार विधायक रह चुके हैं. उसका बेटा दो बार से विधायक है.
'सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश लें स्वतः संज्ञान'
वहीं दूसरी ओर एक और पोस्ट में पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेने के लिए कहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. कई दिन से वह आरोप लगा रहे थे उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है. उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक!"
इससे पहले पप्पू यादव ने कहा था, "पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या. कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है."
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav News: ना कांग्रेस ना आरजेडी... पप्पू यादव ने इस सीट के लिए ढूंढ लिया अपना रास्ता!