Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद द्वारा खलनायक बताए जाने पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच का अंदरुनी मतभेद खुलकर सामने आने लगा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. शनिवार को कोलकाता जाने के क्रम में किशनगंज पहुंचे यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार के साथ दो-दो बार सरकार में थे और अभी गठबंधन टूटे हुए 1 साल भी नहीं हुआ है. उस दौरान सदन में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया गया था, तब इन लोगों ने चुप्पी साध ली थी. तब पीएम मोदी ने भी आपत्ति जताई थी.
पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि आरजेडी का यह कृत शर्मनाक है. राजनीति में मर्यादा बरकरार रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिससे सदन में राजनीति सीखी उसके खिलाफ ऐसे पोस्टर नहीं लगाने चाहिए. पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि वो भी कई मुद्दों पर बहक जाते है इसका मतलब उन्हें लेकर भी राजनीति की जाए?
‘शर्मनाक राजनीति नहीं होनी चाहिए’
पप्पू यादव ने कहा कि मुद्दों की राजनीति होनी चाहिए न कि इस तरह की शर्मनाक राजनीति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, विशेष पैकेज नहीं दिया गया,पलायन नहीं रुका इन सब मुद्दों को क्यों नहीं उठाया जा रहा है. बता दें कि शनिवार को पटना आरजेडी कार्यालय के बाहर सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा गया था "में हूं खलनायक". जिसको लेकर पूर्णिया सांसद ने आरजेडी को घेरा है.
‘उन्हें भी मुख्यमंत्री बनने का शौक’
वही जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव को इंडी गठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में आप पसंद करेंगे, इसपर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भी मुख्यमंत्री बनने का शौक है. लेकिन कांग्रेस को दरकिनार करके कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता.
लालू यादव पर भी कसा तंज
पप्पू यादव ने आगे कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बनते है तो वे तीन महीने के अंदर भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे, किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने देंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं होने देंगे. उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि खुद को किंग मेकर कहने वाले लोग जब यह कहते है कि हमने देवगौड़ा और गुजराल को प्रधानमंत्री बनाया तो उस वक्त 65% आरक्षण क्यों नहीं लिया,निजी क्षेत्र में आरक्षण क्यों नहीं लागू करवा पाए.
रिपोर्ट-अब्दुल करीम/किशनगंज
यह भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय में शादी से लौटते समय हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 की हालत नाजुक