Pappu Yadav News: '14 दिनों में टॉर्चर हुआ...', पप्पू यादव बोले- 'जनता की जिद से अब होगा न्याय'
Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने आज नामंकन कर दिया है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के लिए आज (04 अप्रैल) आखिरी दिन है.
Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने गुरुवार (04 अप्रैल) निर्दलीय नामांकन किया. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज (04 अप्रैल) आखिरी दिन है. पप्पू यादव ने अपने कहे अनुसार आखिरकार पार्टी लाइन से अलग जाकर निर्दलीय उम्मीदवार का पर्चा भरा. नामांकन से पहले पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 14 दिनों में टॉर्चर जरूर हुआ, लेकिन मैंने देश का दिल जीता है.
मैंने बिहार का आशीर्वाद जीता है: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने नामांकन से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "चुनाव जीतना मैटर नहीं है. देश की जनता का विश्वास जीतना बड़ी बात है. मैंने बिहार का आशीर्वाद जीता है. कांग्रेस परिवार का मैंने आशीर्वाद जीता है. कांग्रेस परिवार मेरे साथ है. मैं कांग्रेस परिवार के साथ आजीवन रहूंगा. मैं पूर्णिया, सीमांचल और कोसी को विश्व में नंबर-1 बनाऊंगा."
बिहार के लिए हॉट सीट है पूर्णिया
बता दें कि दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में पूर्णिया के अलावा कटिहार, किशनगंज, बांका और भागलपुर सीट के लिए मतदान होगा. दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटें हैं लेकिन हॉट सीट पूर्णिया लोकसभा सीट बनी हुई है. पूर्णिया सीट पर नामांकन के लिए पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को समाहरणालय पहुंचे और नामांकन के लिए पर्चा भरा. काफी संख्या में उनके साथ समर्थक मौजूद रहे. उन्होंने रास्ते में रिक्शा-ठेला और जो भी मिला सबसे मुलाकात करते गए. घर से निकलने से पहले उन्होंने माता-पिता से जीत का आशीर्वाद लिया.
पप्पू यादव बोले- आज का दिन खास
नामांकन से पहले पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के लिए खास है. क्योंकि आज मैंने सबका दिल जीता है. मुझे सभी का आशीर्वाद मिला है. मैं I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा. किसी भी कीमत पर इस देश के युवाओं के लिए देश की अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: नामांकन दाखिल करने से पहले आया पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- 'लालू-तेजस्वी को मुझेसे...'