JDU में घमासान पर नीतीश कुमार को मिला पप्पू यादव का साथ, उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह को लेकर कह दी बड़ी बात
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बीजेपी के साथ-साथ महागठबंधन के नेताओं के भी निशाने पर हैं. वहीं, हाजीपुर में इस विवाद पर पप्पू यादव ने शनिवार को बयान दिया.
![JDU में घमासान पर नीतीश कुमार को मिला पप्पू यादव का साथ, उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह को लेकर कह दी बड़ी बात Pappu Yadav gave statement regarding Upendra Kushwaha and Sudhakar Singh on JDU Controvercy ann JDU में घमासान पर नीतीश कुमार को मिला पप्पू यादव का साथ, उपेंद्र कुशवाहा और सुधाकर सिंह को लेकर कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/8073f33722b108d549f3e330b42939c41675005616080624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुर: जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर बिहार की राजनीति में घमासान छिड़ा हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला. इसके साथ ही पप्पू यादव नीतीश कुमाार (Nitish Kumar) के साथ खड़े दिख रहे हैं. पप्पू यादव ने कहा कि हिस्सेदारी मांगने वाले उपेंद्र कुशवाहा और हर रोज नीतीश कुमार के ऊपर तंज कसने वाले सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) को झाड़ू मारकर पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए.
ऐसे नेताओं की वजह से नैतिकता खत्म हो गई है- पप्पू यादव
उपेंद्र कुशवाहा के 'कसम' वाले बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से नैतिकता खत्म हो गई है. इन लोगों को अगर कसम खानी है तो बिहार के विकास के लिए कसम खाएं और बिहार को सुधारने के लिए कसम खाएं. वहीं, सुधाकर सिंह पर उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा नोटिस जारी होने के बाद भी बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हमलावर हैं. इसके बावजूद भी पार्टी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अपने नेता को सुरक्षित नहीं करने वाले नेताओं को पार्टी से झाड़ू मारकर बाहर निकाल देना चाहिए.
पीड़ित चौकीदार से मिलने पहुंचे थे पप्पू यादव
बता दें कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने 'कसम' वाला बयान देकर नीतीश कुमार के ऊपर सवाल खड़ा कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार बेटे की कसम खाकर बताएं कि हम बुलाने पर आए थे वहीं, पप्पू यादव रविवार को हाजीपुर के सदर अस्पताल में पीड़ित चौकीदार से मिलने पहुंचे थे. चौकीदार को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था जिसका इलाज हाजीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित चौकीदार से मिलने के लिए पप्पू यादव पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)