पप्पू यादव ने SKMCH का किया निरीक्षण, कहा- स्थिति 'बदतर', जानवर को भी भर्ती कराया तो हो जाएगी मौत
पप्पू यादव ने कहा, " मेरी समझ में नहीं आता कि उत्तर बिहार का इतना बड़ा अस्पताल भगवान भरोसे है और सरकार पटना में बैठ कर बड़ी-बड़ी बातें करती है. डॉक्टर, दवा से लेकर सब कुछ नदारद है. ये अस्पताल भी लोगों को मारने का एक जरिया बन चुका है."
![पप्पू यादव ने SKMCH का किया निरीक्षण, कहा- स्थिति 'बदतर', जानवर को भी भर्ती कराया तो हो जाएगी मौत Pappu Yadav inspected SKMCH, said- situation is 'worse', if the animal is admitted, it will die ann पप्पू यादव ने SKMCH का किया निरीक्षण, कहा- स्थिति 'बदतर', जानवर को भी भर्ती कराया तो हो जाएगी मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/30/9bbf7c8b171408da6874ca491f1e3a42_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पप्पू राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा, " उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का अभी हमने निरीक्षण किया. हालत कितनी बुरी है, वो आप खुद देख सकते है. अस्पताल की दुर्दशा ये है कि यहां कुत्ता को भी रखें, तो वो मर जायेगा."
दुख होता है ऐसी हालत देखकर
पप्पू यादव ने कहा, " मेरी समझ में नहीं आता कि उत्तर बिहार का इतना बड़ा अस्पताल भगवान भरोसे है और सरकार पटना में बैठ कर बड़ी-बड़ी बातें करती है. डॉक्टर, दवा से लेकर सब कुछ नदारद है. ये अस्पताल भी लोगों को मारने का एक जरिया बन चुका है. बहुत दुख होता है ऐसी हालत को देखकर."
मालूम हो कि कोरोना काल में पप्पू यादव लगातार राज्य के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं. इस मंगलवार वो पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल पहुंचे थे. डीआरडीओ द्वारा संचालित हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत थी.
भूत खाना बना हुआ है हॉस्पिटल
इस दौरान उन्होंने कहा था, " यहां (ईएसआईसी हॉस्पिटल) की हालात बेहद खराब है. यहां रेड जोन में भी साफ-सफाई नहीं है. लोग जमीन पर सोने को मजबूर हैं. इतने दिनों से नीतीश कुमार और मंगल पांडेय कर क्या रहे हैं? हॉस्पिटल भूत खाना बना हुआ है और चिकित्साकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के लोग यहां से नदारद हैं. यहां की स्थिति तो बाकी अस्पतालों से भी खराब है.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना मरने वालों की संख्या डरा रही है. ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी की वजह से स्थिति और बदतर हो गई है. सरकार लगातार कोरोना मरीजों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है. इसके बावजूद इलाज के अभाव के मरीज दम तोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
पटना: मास्क के लिए टोकना पुलिस जवानों को पड़ा महंगा, लोगों ने की मारपीट, हवलदार घायल
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा- क्या एक साल से लोगों को 'निपटाने' की चल रही थी तैयारी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)