Lok Sabha Elections 2024: महागठबंधन में पप्पू यादव को भी चाहिए सीट? जानिए लालू-तेजस्वी से क्यों मिले
Pappu Yadav: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार की देर शाम लालू-तेजस्वी से जाकर मुलाकात की है. तस्वीर को उन्होंने एक्स पर शेयर किया है. 2024 की रणनीति पर चर्चा हुई है.
Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन महागठबंधन में समझौता जारी है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट कितनी सीटों पर लड़ेगी यह तय करना है. इस बीच जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की है.
पप्पू यादव ने मुलाकात की तस्वीर मंगलवार (19 मार्च) की शाम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. हालांकि पोस्ट में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने या सीटों की डिमांड जैसी कोई बात नहीं लिखी है, लेकिन बीजेपी को जीरो पर आउट करने की बात जरूर कही है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन का लक्ष्य बताते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. इस मुलाकात की वजह पोस्ट में ही उन्होंने बताई है.
आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 19, 2024
बिहार में INDIA गठबंधन की मज़बूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है। pic.twitter.com/UmusvtsQ7v
'बीजेपी को जीरो पर आउट करने की बनी रणनीति'
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, "आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है."
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. बिहार में सात चरणों में चुनाव होगा. एनडीए में बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान को पांच, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को एक-एक सीट दी गई है. मुकेश सहनी की पार्टी एनडीए में शामिल होने वाली थी लेकिन नहीं हुई है. अब महागठबंधन में भी आज-कल में सीटों के बंटवारे की घोषणा हो सकती है.
उधर पशुपति पारस ने भी मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि वह लालू यादव के संपर्क में हैं. अगर सीटों को लेकर बात बनती है तो पारस भी महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. बीते मंगलवार की शाम पशुपति पारस दिल्ली से पटना लौटे हैं.
यह भी पढ़ें- abp न्यूज़ की खबर पर मुहर: दिल्ली की लड़की, 50 गाड़ियों का काफिला, बाहुबली अशोक महतो ने ऐसे रचाई शादी