Pappu Yadav met Prashant Kishor: राजधानी पटना में दो राजनीतिक शख्सियत की मुलाकात की चर्चा बिहार की सियासत में खूब हो रही है. दरअसल, एक तस्वीर सामने आई है. पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की शुक्रवार को मुलाकात हुई है.


कहा जा रहा है कि इस दोनों के बीच बिहार की राजनीतिक हालात के साथ-साथ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. वहीं, तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक जानकार बिहार की सियासत को लेकर कई कयास भी लगा रहे हैं.  इस मुलाकात को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि पप्पू यादव नये विकल्प की तलाश तो नहीं कर रहे हैं?


पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं पप्पू यादव


इन दिनों पप्पू यादव बिहार की सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकारी को कांग्रेस में विलय कर दिया था. वो 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनकी मंशा पर पानी फिर गया. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने वहां से आरजेडी का सिंबल बीमा भारती को दे दिया. इसके बाद पप्पू यादव ने वहां से निर्दलीय ताल ठोक दी. इसके बाद महागठबंधन में बिखराव की चर्चा होने लगी थी, लेकिन कांग्रेस ने पप्पू यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यह सीट अभी बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई है.  






बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की चर्चा 


वहीं, प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी सक्रिय हैं. प्रशांत किशोर लगातार बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वो राजनीतिक पार्टियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इस पर अभी उन्होंने अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर की एंट्री से माहौल बदल गया है.


ये भी पढ़ें: Pawan Singh News: पवन सिंह की मां ने नामांकन लिया वापस, लगाए जा रहे थे कई कयास