तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की टीम ने लगाया मेडिकल कैंप, RJD के समर्थक भिड़े
तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के एक गांव मंसूरपुर में कोरोना से एक महीने में 17 लोगों की मौत.जिला प्रशासन की टीम के पहुंचने के बाद गांव वाले भड़के, देर से पहुंचने को लेकर थे लोग थे नाराज.
![तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की टीम ने लगाया मेडिकल कैंप, RJD के समर्थक भिड़े pappu yadav party team set up medical camp in tejashwi yadav assembly constituency RJD supporters clashed ann तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव की टीम ने लगाया मेडिकल कैंप, RJD के समर्थक भिड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/1b08cac54dccc358fbb2685cbd3b4779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाजीपुरः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र के एक गांव मंसूरपुर में शनिवार को पप्पू यादव के समर्थकों ने मेडिकल कैंप लगाया. कुछ दिनों पहले इस गांव के मुखिया के पति ने कहा कि इस गांव में बीते एक मीहने में कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई है. तेजस्वी यादव को जानकारी देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. इसके बाद जब शनिवार को पप्पू यादव के समर्थक गांव में पहुंचे तो आरजेडी के समर्थकों ने बवाल काटा.
बताया जाता है कि शनिवार को ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम गांव का हाल जांनने पहुंची तो लोग भड़क गए. इसके बाद मेडिकल टीम को लताड़ने लगे. गांव के लोग इस बात को लेकर नाराज थे कि जब इस गांव में पिछले दिनों मौत हो रही थी तब जिला प्रशासन ने उनकी सुध क्यों नहीं ली?
गांव के लोगों के समझाने के बाद शांत हुआ मामला
इस मामले में ग्रामीण मुजाहिद अनवर ने कहा कि आजतक इस गांव में कोई आया नहीं. अब जब पप्पू यादव की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया तो आरजेडी के समर्थक उपद्रव कर रहे हैं. आरजेडी समर्थकों और पप्पू यादव के समर्थकों में हाथापाई के साथ मारपीट भी हुई. गांव के लोगों के समझाने के बाद शांत हुए.
इस मामले में बिद्दुपुर के बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि जो खबर थी मौतों की उसी की जांच करने के लिए टीम आई थी. जो लोग गांव छोड़कर चले गए हैं उनके परिवार में हुई मौत को कोरोना से बताया जा रहा है. आगे जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: फिर घटी जांच की संख्या, दो दिनों से एक लाख से भी कम हो रहे टेस्ट; देखें लिस्ट
Live Video: बिहार के सीतामढ़ी में देखते-देखते तेज धार में बह गया चचरी का पुल, बागमती में कूदे लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)