आराः बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों आसमान छू रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम लोगों की जेब पर काफी प्रभाव डाला है. आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब पप्पू यादव की पार्टी पेट्रोल-डीजल के दाम को कम कराने में जुट गई है. गुरुवार को भोजपुर में जन अधिकार पार्टी (जाप) के कार्यकर्ताओं ने टमटम से विरोध प्रदर्शन किया.


जाप के कार्यकर्ताओं ने आरा के जेपी स्मारक से टमटम मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को बढ़ा रही है. जब तक सरकार बढ़ी हुई कीमत को वापस नहीं लेती है तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.


किसानों को मिलना चाहिए डीजल अनुदान


उन्होंने कहा कि महंगाई की मार ज्यादातर किसानों पर आ रही है. अभी खेती का समय है और डीजल के बढ़ते कीमतों के कारण किसान त्रस्त हैं. किसानों को फिलहाल डीजल अनुदान मिलना चाहिए ताकि किसान अपनी खेती आसानी से कर सकें. सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है.


पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत ने भी आसमान छू लिया है. इससे आम लोगों में काफी आक्रोश है. इसके खिलाफ जन अधिकार पार्टी गांव-गांव में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. महंगाई बढ़ना सरकार के जनता के प्रति नकारात्मक रवैये को दर्शाता है. सरकार को इसके खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें- 


कटिहार: चलती बस में खिड़की से गुटखा थूकने के लिए झांक रहा था युवक, धड़ से अलग हुआ सिर


शर्मनाक! जिंदा रहते पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता, अब मरने के बाद ठेले पर ले गई युवती की लाश