Bihar Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. छठे और सातवें चरण में बिहार की कई हॉट सीटों पर चुनाव होने हैं. इन सब के बीच सीवान सीट की काफी चर्चा हो रही है. वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने शुक्रवार को सीवान सीट से चुनाव लड़ रही हिना शहाब को समर्थन दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की जीत का दावा किया.
सीवान सीट को लेकर पप्पू यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि 'इंडिया गठबंधन बड़े बहुमत के साथ चुनाव जीत रहा है. छठा और सातवां चरण में बीजेपी का पूर्ण सफ़ाया तय है. उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर कन्हैया कुमार जी और सीवान सीट पर हिना शहाब जी को मेरा पूर्ण समर्थन है. सभी से आग्रह है उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया जी को नंबर दो बटन हाथ छाप और सीवान में हिना जी को तेरह नंबर ऑटोरिक्शा छापपर बटन दबा कर भारी मतों से जीत दिलाएं!'
सीवान में है इस बार रोचक मुकाबला
बता दें कि इस चुनाव में सीवान लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा गया है. एनडीए की ओर से जदयू ने विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारकर मुकाबले को कांटे का बना दिया है. इस बीच, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गई हैं. इसके बाद मुकाबला और रोचक हो गया है.