Pappu Yadav: पप्पू यादव के कार्यालय पहुंची पुलिस, गाड़ी की जांच की, पूर्व सांसद भड़के
Pappu Yadav News: पूर्णिया में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय पर पुलिस पहुंच कर जांच की है. इससे बिहार की राजनीति गरमा गई है.
Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की है. घटना की जानकारी के बाद पप्पू यादव कार्यालय पहुंचे. पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि वह प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई. उन्होंने कहा कि उनको जान का खतरा है जिस दिन वह कांग्रेस ज्वाइन किए थे उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी. आगे उन्होंने कहा कि किसी के घर आकर के जबरदस्ती बोलेंगे कि गाड़ी ले जाएंगे बिना किसी कानून के...मानसिक टॉर्चर कर के क्या मिलेगा?
पप्पू यादव ने एक्स पर दी जानकारी
इस मामले पर पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है कि 'कितना नीचे गिरेगी सरकार. पूर्णिया के बेटे को और कितना परेशान करेगी? जनता जवाब देगी! बीजेपी-जदयू की सरकार का हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है. छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया.'
कितना नीचे गिरेगी सरकार
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 11, 2024
पूर्णिया के बेटे को और कितना
परेशान करेगी? जनता जवाब देगी!
बीजेपी-जदयू की सरकार का
हार का डर अच्छा लगा! मुझे Y श्रेणी की
सुरक्षा देने के लिए इनके पास पुलिस बल नहीं है।
छापा मारने सैकड़ों पुलिस भेज दिया। pic.twitter.com/NkSklcgboH
मामले में एसडीपीओ का आया बयान
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि गाड़ी की जांच की जा रही है. हम जांच कर रहे हैं कि गाड़ी की परमिशन है कि नहीं? कोई आरोप नहीं है, बस गाड़ी की जांच की जा रही है. वहीं, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रचार के लिए बिना परमिशन की गाड़ी सजाई जा रही है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.
ये भी पढे़ं: Ashwini Choubey: 'अभी नामांकन बाकी है, बहुत कुछ...', बक्सर से क्या अश्विनी चौबे BJP के साथ करेंगे खेला?