Pappu Yadav: पप्पू यादव का दावा- पूर्णिया और मधेपुरा के घरों की हो रही है रेकी, छोटे राजन गिरोह से मिल रही है धमकी
Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों के मद्देनजर उन्होंने दावा किया है कि उनके घरों की रेकी हो रही है. गिरफ्तारी के बावजूद धमकी भरे फोन आ रहे हैं.
Pappu Yadav News: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने धमकी भरे फोन कॉल्स के बाद शनिवार को एक और बड़ा दावा किया है. पप्पू यादव का दावा है कि उनके पूर्णिया और मधेपुरा के घरों की लगातार रेकी हो रही है. उन्होंने कहा कि धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं. रास्ते से हट जाने की धमकी दी जा रही है. ये फोन कॉल्स अलग अलग जगहों से आ रहे हैं.
पप्पू यादव ने जारी किया वीडियो
बता दें कि पप्पू यादव को बीते दिनों जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. शनिवार की शाम पूर्णिया के एसपी ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि गिरफ्तार महेश पासवान के मुताबिक उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई नाता नहीं है. कई माननीय से संपर्क जरूर है, लेकिन इस गिरफ्तारी के बावजूद पप्पू यादव ने जो दावा किया है वो चौंका देने वाला है.
पप्पू यादव का दावा है कि उनके खुर्दा में उनके आवास की रेकी की गई है जिसका वीडियो भी सामने आया है. इतना ही नहीं पप्पू यादव के पूर्णिया के आवास के बाहर भी कई अनजान चेहरे घूमते दिखे हैं. ये रेकी का वीडियो 30 और 31 अक्टूबर की रात का है जब पप्पू यादव खुर्दा के आवास पर ही मौजूद थे.
नीरज बबलू को पप्पू यादव ने दिया जवाब
इसके अलावा पप्पू यादव ने ये भी बताया कि देश के अलावा विदेशों से भी कॉल्स आ रहे हैं. वहीं, पूर्व मंत्री नीरज बबलू के बयान पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीरज बबलू के चचेरे भाई फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई, दोनों जगह उनकी ही सरकार थी, जांच क्यों नहीं करवा पाए? पप्पू यादव उन सबके लिए आवाज उठा रहा है. इतने सारे धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं उनकी गिरफ्तारियां क्यों नहीं हो रही है? कोई छोटा राजन का आदमी बनकर धमकी देता है तो कोई मलेशिया से कॉल करता है आखिर क्यों नहीं एक्शन लिया जा रहा है? करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या हुई उसके लिए पप्पू यादव ने आवाज उठाई थी.
ये भी पढे़ं: Bihar News: श्राद्धकर्म में चल रहा था नाच प्रोग्राम, हर्ष फायरिंग में गोली लगने से नालंदा में युवक की मौत