Pappu Yadav: लोकसभा में बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए 11,500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है. इस प्रावधान के साथ ही अब सदन में बाढ़ से निपटने की मांग भी उठने लगी है. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीते पप्पू यादव ने बुधवार को बाढ़ से निजात के लिए सीमांचल में हाई डैम निर्माण की योजना बनाने की मांग की है.


पप्पू यादव ने संसद में क्या कहा?


पप्पू यादव ने लोकसभा में स्पीच देते हुए कोसी सीमांचल में बाढ़ की त्रासदी से निजात के लिए कहा कि वर्तमान समय में कोसी सीमांचल की सभी नदियां काफी ज्यादा उफान पर हैं और लगातार इस क्षेत्र में कटाव जारी है. चाहे नौहट्टा हो या पूर्णिया का अमौर हो, बायसी हो सभी जगह कटाव हो रहा है. इसके साथ ही कटिहार के महानंदा, कोसी, गंगा नदी ने कुर्सेला, बरारी में त्रासदी मचाई हुई है.


आगे उन्होंने कहा कि कटाव में मुख्य रूप से प्रशासनिक लापरवाही अधिक है जिसके कारण कई गांव विलीन हो गए हैं. नौहट्टा के कई गांव विलीन हो गए हैं. हम अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं उसके बाद भी कोई काम नहीं हो पा रहा है.


बिहार में बाढ़ की समस्या को लेकर किया बड़ा डिमांड


सांसद ने आग्रह करते हुए कहा कि कोसी सीमांचल में लगातार एक डिमांड उठ रहा है कि नदियों में जो गाद बहुत ज्यादा हो चुका उस गाद को निकालना जरूरी है. सबसे ज्यादा दबाव कोसी दायरे में है. हाई डैम अगर बन जाता है तो सारी समस्याओं का हल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल के लिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि हाई डैम बनाने की शीघ्र योजना बनाई जाए.


ये भी पढे़ं: Samrat Chaudhary: तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कहा- युवराज कहां गायब हैं?