बिहारः स्वास्थ्य व्यवस्था पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, कहा- श्मशान को दुल्हन की तरह सजा रही सरकार
हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाले पप्पू यादव ने कहा कि रेमडेसिविर की दवा एक लाख रुपये में मिल रही है. मानवता पूरी तरह समाप्त हो गई है. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है.
जहानाबादः कोरोना काल में एक अलग भूमिका में नजर आने वाले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शनिवार को जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. यहां निरीक्षण के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि पूरे देश में सिस्टम फेल हो गया है. पूरे हेल्थ सिस्टम को आर्मी के हवाले कर देना चाहिए. सत्ता में जल्लाद और रावण बैठे हैं. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में 28 लोगों की ऑक्सीजन के बगैर मौत गई है. इससे ज्यादा अब क्या कहा जाए.
हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाले पप्पू यादव ने कहा कि रेमडेसिविर की दवा एक लाख रुपये में मिल रही है. मानवता पूरी तरह समाप्त हो गई है. नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है. आईजीआईएमएस में जहां 1300 से 1800 अक्सीजन सिलिंडर चाहिए वहां मात्र 600 मिल रहा. मुजफ्फरपुर को 750 मिलना चाहिए और मिल रहा 200 सिलिंडर.
प्राइवेट नर्सिंग होम की मनमानी से भी रही मौतें
एनएमसीएच का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस अस्पताल को 3200 की जगह 600 सिलिंडर ही दिए जा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी की क्या व्यवस्था है. सरकार की लापरवाही, ऑक्सीजन की कमी और प्राइवेट नर्सिंग होम की मनमानी से लोगों की मौतें हो रही हैं. सरकार लोगों की जान बचाने की जगह श्मशान को दुल्हन की तरह सजाने में लगी है. किसी की मां किसी का बेटा और किसी के पति को जला रही है.
पप्पू यादव ने इशारे इशारों में तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि घर में बैठकर ट्वीट करके लोगों को नहीं बचाया जा सकता है. इसके लिए कोशिश भी करनी होती है. जहानाबाद में दवा, डॉक्टर, नर्स और सफाई को लेकर सवाल खड़ा करने के बाद जहानाबाद जिला प्रशासन की कोशिश की सराहना भी की. कहा कि जहानाबाद डीएम पूरी ताकत से ऑक्सिजन और वेंटिलेटर कि व्यवस्था में लगे हैं. मैं प्रशासन की तरफ यहां आरोप नहीं लगा सकता हूं. डीएम और एसडीओ रात में फोन उठाएंगे तो जानें बचेंगी.
यह भी पढ़ें-
ABP Positive Story: बिहारः ‘जंग’ के लिए कोरोना वॉरियर तैयार, इनकी बातें सुन मरीजों के बढ़ेंगे हौसले
फेसबुक लाइव आकर भावुक हुए खेसारी, कहा- हम पैसे कमा लेंगे, लेकिन अभी जिंदा रहना जरूरी