पटना: पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की है. लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाना है उससे पहले ही झट से पप्पू यादव मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गए. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव और पप्पू यादव की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इस मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव ने 50 साल पुरानी बातें शेयर कीं. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद का वक्त ज्यादा अहम होगा क्योंकि लालू कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. कहा कि उम्मीद है कि जब वो वापस लौटेंगे तो सशक्त होकर आएंगे.
'लालू यादव में जनता से जुड़ने की कला'
पप्पू यादव ने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव के बताए हुए रास्ते पर चलने वाले शख्स हैं. पप्पू यादव ने आगे कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने उनकी माता और पिताजी के बारे में भी पूछा. उन्होंने मधेपुरा के लोगों के बारे में भी बात की. पप्पू यादव ने कहा कि जनता से जुड़ने की कला जो लालू यादव में है वो अब किसी नेता में देखने को नहीं मिलती.
25 नवंबर को सिंगापुर जाने की खबर
बता दें कि लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही वो सिंगापुर से जांच आदि कराने के बाद लौटे हैं. अब खबर है कि वो 25 नवंबर को ही सिंगापुर के लिए रवाना होने वाले हैं. सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य रहती हैं. वहीं किडनी देने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Kidney Transplant: एक किडनी पर इंसान कितने दिन रहता है जिंदा? किन चीजों का रखना पड़ता है ख्याल?