Rajiv Nagar Patna: दर्द का 'मरहम' बनकर रात में राजीव नगर पहुंचे पप्पू यादव, जमीन बचाने का 'फॉर्मूला' बताया
Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि ये लड़ाई लड़नी होगी. जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. रात में पहुंचे पप्पू यादव ने लोगों से यह भी पूछा कि पूरा परिवार एक रहेंगे न?
![Rajiv Nagar Patna: दर्द का 'मरहम' बनकर रात में राजीव नगर पहुंचे पप्पू यादव, जमीन बचाने का 'फॉर्मूला' बताया Pappu Yadav reached Rajiv Nagar Nepali Nagar Patna in the night told people how to save land ann Rajiv Nagar Patna: दर्द का 'मरहम' बनकर रात में राजीव नगर पहुंचे पप्पू यादव, जमीन बचाने का 'फॉर्मूला' बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/2d3018db0dfcbeec9db99b4a64fa690b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना के राजीव नगर में अवैध तरीके से बने कई घरों पर रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. कई घरों पर और चलाया जाना है जो अवैध तरीके से राजीव नगर के नेपाली नगर में बनाए गए हैं. इस बीच रविवार की रात जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) राजीव नगर के लोगों के दर्द का मरहम बनकर पहुंच गए. उनके पहुंचते ही रात में लोगों की भीड़ लग गई.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जमीन बचाने के लिए लोगों को फॉर्मूला बताया. पप्पू यादव ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछा कि इस लड़ाई में पूरा परिवार एक रहेंगे न? जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लड़नी होगी. इस दौरान लोगों ने पप्पू यादव का साथ दिया और जमीन बचाने की लड़ाई लड़ने की बात कही.
यह भी पढ़ें- Lalu Yadav News: राबड़ी आवास में सीढ़ी से उतरते हुए गिरे RJD सुप्रीमो लालू यादव, दाए कंधे में हुआ फ्रैक्चर
इससे पहले दिन में भी पहुंचे थे पप्पू यादव
रविवार को अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर की सूचना के बाद पप्पू यादव दिन में भी इस इलाके में पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरकार पर भड़ास निकाली थी. कहा कि इस मामले में उन्होंने डिप्टी सीएम से भी कई बार बात की है. डिप्टी सीएम ने आश्वासन भी दिया था. घर में घुस कर माताओं बहनों से मारपीट, राजीव नगर और नेपाली नगर में डर और आतंक का वातावरण है. सिस्टम निरंकुश हो चुका है.
बता दें कि राजीव नगर के नेपाली नगर में बने अवैध मकानों को रविवार से तोड़ा जा रहा है. कई घरों को चिह्नित किया गया है. आज सोमवार को भी कार्रवाई जारी है. पुलिस की टीम पहुंची है. आज भी पप्पू यादव लोगों के साथ सड़कों पर दिखे. हालांकि प्रशासन सुनने के लिए तैयार नहीं है. बुलडोजर भी पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें- Sitamarhi Flood: खतरे के निशान से ऊपर बह रही बागमती नदी, कटाव के कारण अपना घर उजाड़कर पलायन कर रहे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)