पटनाः जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नालंदा में हुई छह लोगों की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. बीते बुधवार को नालंदा में जमीन विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों को मौत के घाट उतारे जाने को लेकर गुरुवार को पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह घटना दर्शाती है कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है.
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से कहा, “सबसे पहले सीएम साहब अपने गृह जिले नालंदा में कानून का राज स्थापित करें. जिस तरह वहां नरसंहार हुआ है, वह दर्शाता है कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. वहां एक ही परिवार के छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. मैं जेल में हूं, उनके आंसू नहीं पोछ सकता! CM उनके घर जाएं, न्याय दिलाएं!”
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में 50 बीघा जमीन के विवाद में बीते बुधवार को एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई है. घटना जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है. वर्षों पुराने जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते-देखते दोनों पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
मदद के लिए कॉल करते रहे लोग
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हालांकि, लोगों में इस बात का गुस्सा था कि घंटों दबंगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. लोग मदद के लिए पुलिस को कॉल करते रहे, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिस कारण छह लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-
Bihar School Reopen: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जान लें नियम और शर्तें, एक नजर में देखें गाइडलाइन