बिहारः FIR होने पर भी ‘कमजोर’ नहीं हुए पप्पू यादव, कहा- हमें जान की परवाह नहीं; मौत से नहीं डरते
पप्पू यादव ने एक मई, 2021 को अपने पांच समर्थकों के साथ गया के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खोल दी थी.
![बिहारः FIR होने पर भी ‘कमजोर’ नहीं हुए पप्पू यादव, कहा- हमें जान की परवाह नहीं; मौत से नहीं डरते pappu yadav reaction after fir in gaya by anmmch superintendent and said he has no fear ann बिहारः FIR होने पर भी ‘कमजोर’ नहीं हुए पप्पू यादव, कहा- हमें जान की परवाह नहीं; मौत से नहीं डरते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/507bb167501fa10f91f2516b9ec694bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कोरोना काल में लगातार सरकारी अस्पतालों का दौरा कर रहे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ गया एएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर एक कहावत के जरिए यह बता दिया कि इस कोरोना काल में जिसे जो करना है करे लेकिन उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं है.
पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा “गांव में एक कहावत है, अघोड़ी के डरैलक थूक से. अरे हमें जान की परवाह ही नहीं है, मौत से हम डरते ही नहीं हैं. यह मुकदमा से डराने की सोच रहे हैं. आश्चर्य है.” इसके अलावा बिहार में हुए लॉकडाउन पर भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. इसके जरिए सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन करना जरूरी है या फिर आरटीपीसीआर जांच, दवा, ऑक्सीमीटर और मरीजों की समूचित देखभाल की.
गांव में कहावत है
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 4, 2021
अघोड़ी कै डरै लक थूक से
अरे हमें जान की परवाह ही नहीं है, मौत से हम डरते ही नहीं हैं। यह मुकदमा से डराने की सोच रहे हैं। आश्चर्य है।
अस्पताल का निरीक्षण कर खोल दी थी कुव्यवस्था की पोल
दरअसल, पप्पू यादव ने एक मई, 2021 को अपने पांच समर्थकों के साथ गया के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से उनका हाल और उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं आदि की जानकारी ली थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खोल दी थी.
एएनएमएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि बीते एक मई को को सुबह 08:40 बजे पप्पू यादव ने बिना किसी अनुमति और कोविड प्रोटोकॉल के विरुद्ध अपने कुछ समर्थकों के साथ कोविड वार्ड का भ्रमण किया. अस्पतालकर्मी और सुरक्षा गार्ड द्वारा मना करने पर भी जबरदस्ती उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसके कारण कोविड मरीजों का इलाज और सुरक्षा प्रभावित हुआ. उनके द्वारा न ही सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया गया.
यह भी पढ़ें-
फोन करने वाली लड़की को ओवैसी की ‘नसीहत’, कहा- राजद और लालू की गुलामी कीजिए; ऑडियो VIRAL
Bihar Lockdown: शादियों पर पाबंदी नहीं, खा सकेंगे रेस्टोरेंट का खाना, देखें कहां-कहां मिली छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)