Nitish Kumar Nobel prize: 'नीतीश कुमार को मिले नोबेल प्राइज', संजय झा की मांग पर क्या बोले पप्पू यादव?
Bihar CM Nitish Kumar: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हर आदमी नेताओं के बारे में मांग करता है. पप्पू यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बयान दिया.
Nitish Kumar Nobel Prize: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार दिया जाए. बीते रविवार (01 दिसंबर) को संजय झा समस्तीपुर में थे. यहीं उन्होंने यह मांग की है. इस पर अब सोमवार (02 दिसंबर) को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है.
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देना चाहिए, इसमें क्या दिक्कत है? हर आदमी नेताओं के बारे में मांग करता है. नीतीश कुमार उसके लायक हैं. कोई दिक्कत नहीं है. संजय झा ने सही मांग की है. पप्पू यादव ने यह बयान देकर सीधे तौर पर संजय झा की इस मांग का समर्थन कर दिया है. पप्पू यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बयान दिया.
जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे संजय झा
जेडीयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक संजय झा रविवार को समस्तीपुर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के किए गए कामों को गिनाया और तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महिला सशक्तीकरण के मामले में बहुत काम किया. बिहार की सूरत को बदल दिया.
समस्तीपुर के पटेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संजय झा ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता संकल्प लें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि वे आम लोगों के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएं. चुनाव में अब एक साल रह गया है. अपने इसी कार्यक्रम के दौरान संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने इतना काम किया कि उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया जाना चाहिए. नोबेल प्राइज से अगर कोई बड़ा पुरस्कार हो नीतीश कुमार उसके लायक हैं.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला भोजपुर से गिरफ्तार, लॉरेंस गैंग के नाम पर किया था फोन