पटनामहिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) 20 सितंबर को लोकसभा से पास हो गया. अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है. महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने समर्थन किया और इसके पक्ष में कुल 454 वोट पड़े. विरोध में दो वोट पड़े. एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया. हालांकि इस बिल को लेकर लगातार बयानबाजी भी हो रही है. कांग्रेस क्रेडिट लेने की होड़ में भी लगी है. गुरुवार (21 सितंबर) को जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में केंद्र पर निशाना साधा.


पप्पू यादव ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस क्रेडिट नहीं ले रही है. कहा कि क्या यह बात सही नहीं है कि पिछले 27 सालों से यह बिल लंबित था और इसे कांग्रेस ने ही उठाया था. राजीव गांधी ने शुरुआत की थी, लेकिन आज जो महिला आरक्षण बिल की बात कर रहे हैं वह बताएं कि 9 सालों में क्यों याद नहीं आया?


2024 का चुनाव जीतना चाहती है मोदी सरकार?


महिला आरक्षण बिल पर पप्पू यादव ने कहा कि जब थक हार गए हर मामले में, मोदी सरकार फेल हो गई, तब महिला आरक्षण बिल का सहारा लेकर 2024 का चुनाव जीतना चाहती है. पप्पू यादव ने कहा कि 33% आरक्षण क्यों? हम तो चाहते हैं कि 50% आरक्षण महिलाओं को मिले. 50% में जो ओबीसी है, दलित है, उनको भी आरक्षण दिया जाए.


बीजेपी ने कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे


बता दें कि आज राज्यसभा में बिल पेश किया गया है. इस बिल पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने गुरुवार को कहा, "कांग्रेस पार्टी और OBC की बात करे... मैंने उनके साथ काम किया है. जब कांग्रेस यह बिल लाई थी क्या तब उसमें यह प्रावधान था? यह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं. यह राजनीति कर रहे हैं... आपका OBC प्रेम तब कहां चला गया था? आपको 60 सालों तक नहीं दिखा?"


यह भी पढ़ें- VIDEO: कभी बैडमिंटन... कभी चंपारण मटन, अब 'लौंडा डांस' का आनंद लेते दिखे लालू यादव, तेज प्रताप भी बगल में बैठे रहे