Pappu Yadav Reaction on Kanhaiya Kumar: कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. रविवार (14 अप्रैल) को कांग्रेस की ओर से जारी हुई एक लिस्ट में कन्हैया कुमार का नाम सामने आया. कांग्रेस की लिस्ट में तीन राज्यों के 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. कन्हैया कुमार को बिहार से बाहर दिल्ली से टिकट मिलने पर पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोमवार (15 अप्रैल) को एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "कन्हैया कुमार जी को बिहार से बाहर दिल्ली से टिकट मिला। उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं! संघर्षशील युवा चेहरों को अवसर मिलेगा तभी राजनीति बदलेगी!"






बता दें कि कन्हैया कुमार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी मनोज तिवारी को चुनौती देंगे. बीते रविवार को कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है उसमें दिल्ली की तीन, पंजाब की छह और उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है.


कौन है कन्हैया कुमार?


कन्हैया कुमार बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं. 37 वर्षीय कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के टिकट पर बेगूसराय से ही चुनाव लड़े थे. हालांकि हार गए थे. इस बार दूसरा मौका है लेकिन सीट और पार्टी अलग है. 2019 में उन्होंने बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस बार मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर लड़ने वाले हैं.


2019 के चुनाव में कन्हैया कुमार को 4 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वह जेएनयूएसयू के अध्यक्ष रह चुके हैं. कन्हैया कुमार 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए. 2023 में उन्हें कांग्रेस कार्य समिति में शामिल किया गया. इसके बाद अब कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार दिया है.


पप्पू यादव हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं लेकिन पूर्णिया सीट आरजेडी के पास है. ऐसे में पप्पू यादव पूर्णिया सीट से निर्दलीय ही मैदान में उतरे हैं. देखना होगा कि इन दोनों नेताओं पर जनता कितना भरोसा जताती है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 :'संविधान बदलने वालों की जनता आंख निकाल लेगी', लालू यादव ने बीजेपी को किया खबरदार