हाजीपुर: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ऐसे नेता हैं, जो बिहार के किसी भी जिले में हादसा हो तो सबसे पहले पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंच जाते हैं. चाहे जहरीली शराब से मौत का मामला, सड़क हादसा हो, रेप का मामला हो या कुछ और पप्पू यादव पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचते हैं. सांत्वना के साथ-साथ उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं. इसी क्रम में पप्पू यादव बीते दिनों प्रदेश के वैशाली जिले में रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे.


पप्पू यादव के पास नहीं थे पैसे   


राघोपुर विधानसभा के एक गांव में रविवार को रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से बातचीत की. वहीं, लौटने के समय उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करनी चाही. लेकिन जब उन्होंने अपनी जेब में रुपये निकालने के लिए हाथ डाला तो जेब खाली पाया. ऐसे में उन्होंने वहां मौजूद अपने समर्थकों से चंदा करने को कहा, ताकी वे परिजनों को मदद राशि दे सकें.  


Bihar Politics: बिहार में बीजेपी और जेडीयू में ‘तकरार’, संजय जायसवाल बोले- हम हरगिज नहीं चाहते CM आवास…


हाथ बांधे खड़े रहे समर्थक


पप्पू ने समर्थकों को पैसे वाला बताकर 2-2 हजार रुपये इकट्ठा करने को कहा. पप्पू सैकड़ों की संख्या में मौजूद अपने समर्थकों से नाम ले-लेकर पैसे मांगते रहे. लेकिन काफी देर तक समर्थकों में से एक-दो समर्थकों ने 2-4 हजार रुपये ही दिए. बाकी लोगों के बीच पैसों के नाम पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, कई समर्थक खीस निपोरते दिखे.  


बैंक अकाउंट मांगकर वापस लौटे पप्पू


हालात देख पप्पू यादव अगले दिन मदद का आश्वासन देकर निकल लिए. उन्होंने पीड़ित परिवार का अकाउंट नंबर मांगा और भरोसा दिया कि अगले दिन उनके खाते में राशि डलवा देंगे. गौरतलब है कि मुश्किल हालात में लोगों की मदद का पप्पू यादव का शानदार रिकॉर्ड रहा है. बिहार भर में घूम-घूमकर लोगों की मदद करने वाले पप्पू यादव की दरियादिली जगजाहिर है. 


यह भी पढ़ें -


Patna News: पटना साहिब के मुख्य ग्रंथी की मौत, खुद के कृपाण से गर्दन पर किया था वार, PMCH में चल रहा था इलाज


Job Alert: बिहार में कॉन्स्टेबल के पदों पर अप्लाई करने की कल है लास्ट डेट, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल्स