Pappu Yadav: निर्दलीय प्रत्यशी पप्पू यादव से शनिवार को एबीपी न्यूज़ ने खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया. नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ हूं. नरेंद्र मोदी मेरे भी पीएम हैं. पीएम मोदी का भरोसा लेने, जीतने में क्या दिक्कत है? बिहार को हमको नंबर वन बनाना है. कोसी सीमांचल का विकास होना चाहिए. चुनाव में जो वादा नरेंद्र मोदी ने कोसी सीमांचल में किया था उसको पूरा करें. हम किसी भी परिस्थिति में पीएम मोदी का तब सम्मान करेंगे. मैं उनका सहयोग लूंगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले.


'इंडिया' गठबंधन को लिया आड़े हाथों


पप्पू यादव ने कहा कि मैं निर्दलीय जीता, लेकिन 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में मुझे नहीं बुलाया गया. चंद्रशेखर रावण को न हनुमान बेनिवाल को 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में बुलाया गया. चंद्रशेखर व हनुमान बेनीवाल की अनदेखी कांग्रेस न करे. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बिहार में बने, कांग्रेस नंबर वन बने इसके लिए अपनी ताकत लगाना चाहता हूं. इसके लिए कांग्रेस बड़ी व मजबूत जिम्मेदारी दे. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आशीर्वाद हमको है.


तेजस्वी यादव और लालू यादव पर साधा निशाना


निर्दलीय सांसद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के नाम लिए बिना कहा कि अहंकार के कारण बिहार में 15 सीट 'इंडिया' गठबंधन हारा. मुझे तो हराने के लिए कई लोग पूर्णिया में ही कैंप कर दिए थे. मुझे हराने के लिए नीतीश कुमार तीन दिन पूर्णिया में रह गए तो तेजस्वी यादव ने भी पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन पूर्णिया की जनता हम पर पहले भी भरोसा किया था और इस बार भी भरोसा किया है. 


ये भी पढ़ें: Bihar Government Job: स्वास्थ्य विभाग ने खोला पिटारा, मंगल पांडे का बड़ा ऐलान, कहा- जल्द 45 हजार होंगी नियुक्तियां