Pappu Yadav: रुपौली के रिजल्ट पर राजपूत समाज को लेकर पप्पू यादव क्या कह गए? BJP के वोट बैंक पर उठाया सवाल
Rupauli by-election Result: रुपौली उपचुनाव में एनडीए कैंडिडेट की हार पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार तय है.
Pappu Yadav: रुपौली उपचुनाव के परिणाम चौंकाने वाला है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल की है. चर्चा में रहने वाली आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती भी चुनाव हार गईं. साथ ही जेडीयू के कलाधार मंडल भी हार गए. वहीं, इस परिणाम पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझ लेना चाहिए था कि विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. वे राजपूत समुदाय के वोट भी नहीं जुटा पाए.
रुपौली के रिजल्ट पर पप्पू यादव का आया बयान
रुपौली के रिजल्ट पर पप्पू यादव ने कहा कि दो बात समझने का प्रयास कीजिए. पहले तो पूरे देश में जहां 'इंडिया' गठबंधन की सरकार है वहां उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की जीत हुई है. पूरे देश में 'इंडिया' गठबंधन की जीत हुई है. बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि आप लोकसभा भी हार रहे हैं और विधानसभा भी हार रहे हैं. बिहार हुए उपचुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी जी को छोड़कर सब ने वहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, दोनों डिप्टी सीएम और सीएम नीतीश कुमार सहित सारे मंत्रियों ने प्रचार किया. एनडीए का ही वोट नहीं ले पाए. एक भी राजपूत समाज के लोगों ने एनडीए को वोट नहीं दिया है. 10 वोट भी बूथ पर नहीं पड़े तो आपने 20 सालों से वहां क्या किया?
VIDEO | Assembly bypolls: “BJP should have understood that they will face defeat in Assembly elections. They couldn’t even gather the votes of Rajput community,” says Independent MP Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) on Independent candidate Shankar Singh winning Bihar’s Rupauli seat.… pic.twitter.com/HsAZ4ufxQM
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2024
'सीएम नीतीश को बीजेपी के वोटर नहीं करते हैं पसंद'
निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि 20 सालों से रुपौली में एनडीए ने काम नहीं किया. लोगों में गुस्सा था. बीमा भारती जेडीयू में थीं. निर्दलीय चुनाव जीती थीं इसलिए उन्हें भी व्यक्तिगत तौर गुस्सा का आक्रोश झेलना पड़ा. एनडीए गठबंधन के वोट सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पड़ता है. चिराग पासवान के समय में खिलाफ पड़ा और अभी भी जो बीजेपी के कोर वोटर हैं वह सीएम नीतीश कुमार पसंद नहीं करते हैं और आरजेडी को भी पसंद नहीं करते हैं. इससे आने वाले समय के संकेत समझिए.