Pappu Yadav: रुपौली उपचुनाव के परिणाम चौंकाने वाला है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल की है. चर्चा में रहने वाली आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती भी चुनाव हार गईं. साथ ही जेडीयू के कलाधार मंडल भी हार गए. वहीं, इस परिणाम पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझ लेना चाहिए था कि विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा. वे राजपूत समुदाय के वोट भी नहीं जुटा पाए. 


रुपौली के रिजल्ट पर पप्पू यादव का आया बयान


रुपौली के रिजल्ट पर पप्पू यादव ने कहा कि दो बात समझने का प्रयास कीजिए. पहले तो पूरे देश में जहां 'इंडिया' गठबंधन की सरकार है वहां उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन की जीत हुई है. पूरे देश में 'इंडिया' गठबंधन की जीत हुई है. बीजेपी को समझ लेना चाहिए कि आप लोकसभा भी हार  रहे हैं और विधानसभा भी हार रहे हैं. बिहार हुए उपचुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी जी को छोड़कर सब ने वहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, दोनों डिप्टी सीएम और सीएम नीतीश कुमार सहित सारे मंत्रियों ने प्रचार किया. एनडीए का ही वोट नहीं ले पाए. एक भी राजपूत समाज के लोगों ने एनडीए को वोट नहीं दिया है. 10 वोट भी बूथ पर नहीं पड़े तो आपने 20 सालों से वहां क्या किया?






'सीएम नीतीश को बीजेपी के वोटर नहीं करते हैं पसंद'


निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि 20 सालों से रुपौली में एनडीए ने काम नहीं किया. लोगों में गुस्सा था. बीमा भारती जेडीयू में थीं. निर्दलीय चुनाव जीती थीं इसलिए उन्हें भी व्यक्तिगत तौर गुस्सा का आक्रोश झेलना पड़ा. एनडीए गठबंधन के वोट सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ पड़ता है. चिराग पासवान के समय में खिलाफ पड़ा और अभी भी जो बीजेपी के कोर वोटर हैं वह सीएम नीतीश कुमार पसंद नहीं करते हैं और आरजेडी को भी पसंद नहीं करते हैं. इससे आने वाले समय के संकेत समझिए.


ये भी पढे़ं: Rupauli by-election Result: रुपौली में नहीं बच पाई JDU की साख, हार पर NDA को चेताते हुए उपेंद्र कुशवाहा का आया खास संदेश