Pappu Yadav: 'यह इस साल के अंत में...', उपचुनाव के रिजल्ट को पप्पू यादव ने बताया NDA के लिए खतरे की घंटी
By-Elections Result 2024: उपचुनाव के रिजल्ट पर अब राजनीतिक बहस छिड़ गई है. वहीं, इस पर सांसद पप्पू यादव ने एनडीए को लेकर रविवार को बड़ा दावा किया.
Pappu Yadav: रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत हुई है. जेडीयू और आरजेडी की हार हुई है. वहीं, रुपौली उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद बिहार की सियासत में राजानीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. इस पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कहा कि 'इंडिया' गठबंधन ने 11 सीटें जीती हैं. इसे महज 'इंडिया' गठबंधन की जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. यह इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र चुनावों की ओर इशारा है. कांग्रेस नफरत की राजनीति नहीं करती है.
उपचुनाव में बीजेपी को मिली दो सीट
बता दें कि देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शनिवार को आये नतीजों में ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने 10 सीट और भारतीय जनता पार्टी ने दो सीट पर जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई.
इस उपचुनाव में कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने दो सीट बीजेपी शासित उत्तराखंड में और दो हिमाचल प्रदेश में हासिल की. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सभी चार सीट जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट जीती और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने तमिलनाडु की विक्रवांडी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. वहीं, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की, जबकि बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की. इन सीट के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था.
चर्चा में थीं बीमा भारती
वहीं, बता दें कि रुपौली में आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती और जेडीयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार हुई है. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की जीत हुई है. इस चुनाव में बीमा भारती की सबसे ज्यादा चर्चा थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी के टिकट से पूर्णिया से भाग्य आजमाया था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव से उनको हार मिली थी. बीमा भारती के विधायिका छोड़ने से ही रुपौली में उपचुनाव हुआ था.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'पिछड़ों का अपमान करना लालू प्रसाद की रणनीति...,' नीरज कुमार ने बताया उपचुनाव में क्यों हारीं बीमा भारती