Pappu Yadav: निर्दलीय संसद पहुंचे पप्पू यादव से दरभंगा में एबीपी न्यूज़ ने शुक्रवार को खास बातचीत की. इस बातचीत में पप्पू यादव ने गठबंधन को लेकर अपना स्टैंड साफ किया. चंद्रशेखर रावण ने कहा था कि 'इंडिया' या एनडीए गठबंधन में जाने की बात चल रही है. इसे पप्पू यादव ने सिरे से नाकार दिया. पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि मैं एनडीए का विरोध करूंगा.


चंद्रशेखर रावण पर बोले पप्पू यादव


पप्पू यादव ने कहा कि चंद्रशेखर रावण हम लोगों के बहुत पुराने भाई हैं. हम लोग एक साथ विधानसभा में गठबंधन कर काम किए हैं और बहुत संघर्षशील साथी हैं. निश्चित रूप से पारिवारिक रिश्ता है. हीना साहब और कन्हैया कुमार के चुनाव हारने से ज्यादा दुख चंद्रशेखर रावण जी की जीतने से खुशी हुई. एक मजबूत विचारधारा चुनाव जीती है जिनका डबल कैरेक्टर नहीं है. एक कैरेक्टर है. नीयत और नीत में कोई अंतर नहीं है. वह बहुत आगे बढ़ेंगे और समाज के लिए लड़ने वाला जज्बा होगा.


बीजेपी पर बोला हमला


आगे निर्दलीय सांसद ने कहा कि मैं कंप्लीट रूप से चंद्रशेखर रावण जी के सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन का आदर करता हूं और करता रहूंगा. सदन में बीजेपी का विरोध हम लोग मिलकर करेंगे. बीजेपी की नीतियों का विरोध, गलत नीतियों का विरोध मिलकर करेंगे. अभी मैं कुछ कह नहीं सकता. मैंने कहा सदन में हम लोग मिलकर जो देश विरोधी लोग हैं, नफरत फैलाने वाले उनके खिलाफ विरोध करते रहेंगे.


चंद्रशेखर रावण ने दिया था ये बयान


बता दें कि उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद चुनाव जीतने के बाद चर्चा में बने हुए हैं. चुनाव जीतने के बाद चंद्रशेखर आजाद ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पप्पू यादव और हनुमान बेनीवाल भाई हैं और हम तीनों बातचीत कर रहे हैं. एनडीए या इंडिया गठबंधन किसके साथ जाना है इस पर तीनों मिलकर फैसला लेंगे.


ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: संसद में कंगना रनौत से जब मिले चिराग पासवान तो ऐसा था रिएक्शन, फिल्म में कर चुके हैं साथ में काम