Bihar Flood: सुपौल के डगमरा में बहुप्रतीक्षित कोसी बराज परियोजना को आखिरकार सरकार की मंजूरी मिल गई है. यह परियोजना क्षेत्रीय विकास, बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. वर्षों से लंबित इस परियोजना के तहत कोसी नदी पर एक मजबूत बराज का निर्माण किया जाएगा, जिससे बाढ़ की त्रासदी से निजात मिलने की उम्मीद है. 


वहीं, डगमरा में कोसी बराज के निर्माण को सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय किसानों और ग्रामीणों में उम्मीद की नई किरण जगी है. बराज से न केवल बाढ़ के प्रभाव को कम किया जाएगा, बल्कि सिंचाई और बिजली उत्पादन में भी इसका बड़ा योगदान होगा. इस परियोजना से क्षेत्र की कृषि उत्पादकता में वृद्धि की उम्मीद है. वहीं, इसको लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट किया है. 


पप्पू यादव ने फेसबुक पर किया पोस्ट


वहीं, पप्पू यादव ने फेसबुक लिखा कि 'सुपौल के डगमरा में बहुप्रतीक्षित कोसी बराज परियोजना की मंजूरी हमारे निरंतर संघर्ष और आवाज उठाने का सुखद परिणाम है. यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय विकास और बाढ़ नियंत्रण के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी, बल्कि सिंचाई और बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. इसके लिए हमने लंबे समय से संघर्ष किया. यह एक शुरुआत है, अभी हाई डैम के निर्माण की भी आवश्यकता है, जो कोसी सीमांचल में बाढ़ की समस्या का स्थाई निदान होगा...'



जल्द परियोजना कार्य शुरू होने की संभावना 


कोसी बराज परियोजना के अंतर्गत, कोसी नदी पर एक अत्याधुनिक बराज का निर्माण किया जाएगा, जिससे बाढ़ के समय पानी का नियंत्रण संभव हो सकेगा. सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगा बल्कि ऊर्जा उत्पादन और कृषि विस्तार में भी सुधार होगा. जल्द ही इस परियोजना पर कार्य शुरू होने की संभावना है, जिससे सुपौल और आसपास के क्षेत्रों में खुशहाली आएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Teacher News: बेतिया में BPSC शिक्षक का बोर्ड गाड़ी पर लगाना पड़ा महंगा, विभाग ने लिया एक्शन, गुरुजी सस्पेंड