पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों बिहार की राजनीति में छाए हुए हैं. इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी हो रही है. मंत्री तेज प्रताप यादव सहित बिहार के कई बड़े नेता धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं तो बीजेपी (BJP) फुल सपोर्ट कर रही हैं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी को लेकर जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और पप्पू यादव (Pappu Yadav) पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर की गई है. वहीं, रविवार को 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव से मीडिया ने सवाल किया कि आप धीरेंद्र शास्त्री से मिलने जाएंगे तो उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि आग्रह करता हूं कि वे लोग कथावाचक कुछ अज्ञानवाचक नहीं बने.


सीएम नीतीश से पप्पू यादव ने की मांग


पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार अंधविश्वास निवारण कानून के तहत ऐसे किसी भी गलत लोग, जो किसी पार्टी के एजेंडा से चलाते हैं, किसी पार्टी के पैसे चलते हैं, इसके साथ ही बड़े-बड़े लाइजनिंग बाबाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार की धरती किसी भी कीमत पर अंधविश्वास को बर्दाश्त नहीं करेगी. बागेश्वर धाम के शास्त्री अंधविश्वास फैलाता है और सनातनी धर्म को कलंकित करने का काम करता है.


'धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के एजेंडा को फैलाते हैं'


 'जाप' प्रमुख ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री बीजेपी के एजेंडा को फैलाते हैं. बिहार में राजस्थान जैसा वीरेंद्र धाम चाहिए, मध्यप्रदेश जैसा बागेश्वर धाम नहीं चाहिए. यदि चमत्कार है तो क्या बाढ़ की समस्या खत्म हो जाएगी. बिहार से गरीबी खत्म कर देंगे? बिहार की सभी फैक्ट्रियां शुरू हो जाएगी? बेरोजगारी को खत्म कर देंगे? अगर ऐसा कर देंगे तो मेरे दोनों हाथ उनके चरण पर होगा.


मुजफ्फरपुर परिवाद दायर


बता दें कि मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में 'जाप' सुप्रीमो पप्पू यादव और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ परिवाद दायर करवाई गई है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर शनिवार को परिवाद दायर की गई. मामले को लेकर परिवादी ने कहा कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करोड़ों हिन्दुओं की भावना के केंद्र हैं और उनके खिलाफ में जगदानंद सिंह और पप्पू यादव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर मामला दर्ज कराया गया है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ...तो 2024 के मिशन में नीतीश नहीं हो पाएंगे कामयाब? जानें चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा