पटना: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) शनिवार को 'वन नेशन वन इलेक्शन' (One Nation One Election) और संसद के विशेष सत्र (Special Session of Parliament) पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर भी सवाल खड़ा किया. पप्पू यादव ने कहा जिस दिन हमारी सरकार बनेगी तो हम वन नेशन वन स्टेट एवरीवन एंप्लॉयमेंट की बात करेंगे. हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाऊंगा तो 50 लाख के रोजगार की गारंटी दूंगा. ऐसा यदि मैं नहीं कर पाया तो आजीवन राजनीति ही नहीं बल्कि बिहार भी छोड़ दूंगा.
कांग्रेस मेरे खून और मेरे सांस में है- पप्पू यादव
दरअसल, कुछ दिन पहले पप्पू यादव की पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर बीजेपी के नेताओं से मिली भगत का आरोप लगाया था. पत्रकारों ने इस पर पप्पू यादव से सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया और कहा कि मुझे किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है. कांग्रेस मेरे खून और मेरे सांस में है. कांग्रेस जानती है कि पप्पू यादव हमारे और आइडियोलॉजी के साथ है. हम काफी पहले से कांग्रेस के आइडेंटिटी के साथ हैं.
पप्पू यादव ने लालू-नीतीश पर कसा तंज
वहीं, पूछा गया कि आप 2014 के पहले नरेंद्र मोदी का नाम लेते थे. इस पर पप्पू यादव काफी गुस्सा हो गए और गुस्से में उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा किसी की तारीफ नहीं किया हूं. नरेंद्र मोदी की तारीफ अगर किया हूं तो उसका प्रमाण दिखा दीजिएगा तो मैं बिहार छोड़ दूंगा. पप्पू यादव इतना ही नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि चमड़े का मुंह है कुछ भी नहीं बोल दीजिए. मैं लालू-नीतीश नहीं हूं.
'हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी'
पप्पू यादव ने पीएम मोदी को सलाह दी और कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को एक नेक सलाह देना चाहता हूं कि जो 5 दिन का सत्र बुला रहे हैं तो प्रधानमंत्री 'वन नेशन वन इलेक्शन' के बजाए वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम को आप लागू कीजिए. आप 'वन नेशन एवरीवन एंप्लॉयमेंट' पर बात कीजिए. मैं आपको चुनौती देता हूं कि कभी आपको हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी.