Rupauli By-election 2024: आरजेडी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने विधायिका से इस्तीफा दे दी थीं. रुपौली विधानसभा सीट पर आज (10 जुलाई) उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में आरजेडी के टिकट से बीमा भारती और जेडीयू के टिकट से कलाधर प्रसाद मंडल चुनावी  मैदान में हैं. वहीं, इस चुनावी लड़ाई पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि निश्चित रूप से आम लोगों, अल्पसंख्यक लोगों का झुकाव महागठबंधन की ओर है.


'जनता की रुचि है इसमें कम'


पप्पू यादव ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि उपचुनाव जो होता है वो सरकार का चुनाव होता है, इसमें जनता की रुचि कम है. 20 साल की सरकार की लापरवाही के कारण अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक लोग पीड़ा में हैं. वे 20 साल से उन्हें वोट दे रहे हैं, फिर भी विकास नहीं हुआ. लोग त्रस्त हैं और नया रास्ता अपना रहे हैं. मैंने रुपौली को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है.






लोकसभा चुनाव दौरान सुर्खियों में रहीं बीमा भारती


बता दें कि बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को प्रशासनिक कड़ी निगरानी में उपचुनाव हो रहा है. इस उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतों की गिनती शनिवार को होगी. 


वहीं, रुपौली सीट लोकसभा चुनाव के दौरान से ही काफी चर्चा में है. रुपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गई थीं. बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से ताल ठोक कर सुर्खियों में आ गईं थीं. पूर्णिया लोकसभा सीट से जेडीयू के प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव और आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती के बीच टक्कर थी. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों बीमा भारती को पराजय का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढे़ं: Rupauli Assembly By-Election: 'रुपौली की जनता माफ नहीं करेगी, प्रशासन कर रहा...', नीतीश कुमार पर भड़कीं बीमा भारती