Pappu Yadav: 'मुझे रोकने के लिए हर संभव प्रयास तेजस्वी...', पप्पू यादव RJD को लेकर बहुत कुछ कह गए
Pappu Yadav on Tejashwi Yadav: पूर्णिया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. इस पर बुधवार को पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी.
Pappu Yadav News: दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव खुले जीप पर सवार होकर आज (24 अप्रैल) रोड शो कर रहे हैं. सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला में साथ है. इस रोड शो के दौरान एबीपी न्यूज़ ने पप्पू यादव से खास बातचीत की. तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि राजद कितनी भी सफाई दे. सच यह है कि उन्होंने जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की. मुझे रोकने के लिए हर संभव प्रयास तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इतनी नफरत क्यों? राजद के कई नेता यहां कैंप किए हुए हैं.
हमको विकास करना है, जात-पात नहीं- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि जो आरजेडी के नेता पूर्णिया में कैंप किए हुए हैं इन लोगों को सारण, पाटलिपुत्र में ताकत लगानी चाहिए जहां लालू परिवार के लोग लड़ रहे हैं. गोपालगंज में भी जो लालू यादव का गृह जिला है. जदयू व राजद कितनी पीछे रह गई? इस पर उन्होंने कहा कि यह जनता 26 को वोटिंग में बताएगी. कोई भी दल यहां न आशीर्वाद ले पाया और न जनता के दिल में जगह बना पाया. हमको विकास करना है. जात पात नहीं होगा.
WATCH | पप्पू यादव का तेजस्वी पर बड़ा आरोप-'मुझे रोकने की कोशिश कर रहे तेजस्वी'
— ABP News (@ABPNews) April 24, 2024
12 से 2 पॉलिटिकल शो @romanaisarkhan के साथ |https://t.co/smwhXURgtc | @_shashankkr#PappuYadav #TejashwiYadav #Bihar #Purnia pic.twitter.com/kThuTpDdaF
पूर्णिया में जनता के रिस्पॉन्स पर बोले पप्पू यादव
जनता से कितना प्यार मिल रहा है? इस सवाल पर पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि देख लीजिए जनता का कितना प्यार मिल रहा है. पूर्णिया को नेता नहीं, बेटा चाहिए. 26 को वोटिंग है. जनता का आशीर्वाद मिलेगा. यहां जनता चुनाव लड़ रही है.
तेजस्वी यादव ने दी सफाई
वहीं, चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर जवाब दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने बयान पर भी सफाई दी. उन्होंने एक रैली में कहा था, 'आप इंडिया गठबंधन को चुनिए. अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हैं, तो आप एनडीए को चुनो' तेजस्वी ने अब इस बयान पर सफाई में कहा है कि हमने यह कहा था कि संविधान को बचाना है तो इंडिया को वोट करें, अन्यथा एनडीए चुनाव जीत गई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव इससे पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं, क्या हश्र हुआ है, सबको पता है.
(आईएएनएस से भी जानकारी)
ये भी पढे़ं: Pawan Singh: पवन सिंह क्या नहीं लड़ेंगे चुनाव? काराकाट को लेकर मनोज तिवारी के बयान से बिहार की सियासत गरमाई