(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar By-election: कांग्रेस का हाथ मजबूत करेंगे पप्पू यादव, उपचुनाव में साथ देने का किया एलान, चुनाव प्रचार में भी लेंगे हिस्सा
पप्पू यादव ने बताया कि आज कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास से मुलाकात हुई है. आज देश के जो हालात हैं, किसानों का आंदोलन को कुचला जा रहा है. अडानी और अम्बानी के लिए सभी सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है.
पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आगामी उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) का समर्थन का एलान कर दिया है. शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि बिहार में कांग्रेस बिहार को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ रही हैं. इस कारण बिहार को बचाने के लिए जाप आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है.
कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया
पप्पू यादव ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने हमारी पार्टी से समर्थन मांगा है. कांग्रेस के समर्थन मांगने को लेकर आज जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन देने का फैसला लिया गया. देश के हालात को देखते हुए पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला लिया हैं. पार्टी के सभी नेता आज से ही तारापुर और कुशेश्वर स्थान में चुनाव प्रचार में लग जाएंगे. मैं (पप्पू यादव) खुद 26, 27, 28 अक्टूबर को दोनों विधानसभा में प्रचार करूंगा.
पप्पू यादव ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार का विपक्ष नकारा है. कभी सड़कों पर नहीं उतरता हैं. विपक्ष के नेता का बीजेपी से आंतरिक गठबंधन हैं. पप्पू यादव ने बताया कि आज बिहार की स्थिति बहुत ही खराब है. बिहारियों का हर जगह अपमान हो रहा हैं. कश्मीर में बिहारियों की हत्या हो रही हैं. आज भी हजारों बिहारी कश्मीर में फंसे हुए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष को इन बिहारियों से कोई मतलब नहीं हैं. जन अधिकार पार्टी बिहारी मजदूरों को कश्मीर से सुरक्षित वापसी के लिए बिहार सरकार से आग्रह करती हैं. अगर सरकार बिहारी मजदूरों को वापस लाने में असक्षम है तो जाप पार्टी अपनी मदद से बिहारियों को वापस लाएगी.
मुख्यमंत्री से किया आग्रह
पप्पू यादव ने कहा कि अगर राष्ट्रपति के लिए 100 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जा सकते है तो बिहारियों को वापस लाने के लिए प्लेन की सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती हैं. जन अधिकार पार्टी 50 लाख रुपये खर्च कर बिहारी मजदूरों को कश्मीर से सुरक्षित वापस लाएगी. पप्पू यादव ने बताया कि मिथिला में बाढ़ के हालात है. हमारा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे अविलंब कोसी और सीमांचल क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त इलाके घोषित कर किसानों के सभी तरह के कर्ज को माफ करें.
पप्पू यादव ने बताया कि आज कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) से मुलाकात हुई है. आज देश के जो हालात है, किसानों का आंदोलन को कुचला जा रहा है. अडानी और अम्बानी के लिए सभी सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है. 110 रुपया पेट्रोल, और 1000 प्रति सिलिंडर गैस खरीद रहे हैं. जनता महंगाई से कराह रही है. कांग्रेस इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़कों पर लड़ाई लड़ रही है. जन अधिकार पार्टी आने वाले समय में कांग्रेस के साथ मजबूती से केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. बिहार से पलायन को रोकना और गरीबी हटाना हमारी पार्टी की प्रमुख प्रमुखता हैं.
यह भी पढ़ें -
Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि