(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
किसानों के रेल रोको आंदोलन का पप्पू यादव ने किया समर्थन, कहा- केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दी इकोनॉमी
पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के बजाय सरकार हमें आतंकवादी बता रही है. आज उन्होंने हर घर की इकोनॉमी बर्बाद कर दी.
पटना: कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का आह्वाहन किया है. किसानों ने देश भर के किसान से इस आंदोलन में शामिल होकर उसे सफल बनाने की अपील की है. किसानों की अपील का राजधानी पटना में भी असर देखने को मिला. जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना के सचिवालय हॉल्ट पहुंचकर कृषि कानून के खिलाफ और आंदोलन के समर्थन में रेल का चक्का जाम किया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव खुद मौके पर मौजूद रहे.
किसानों को ही दुश्मन बना दिया
पटना सचिवालय हाल्ट पर कृषि कानून का विरोध कर रहे पप्पू यादव ने कहा कि आज पूरा बिहार रुका हुआ है. पूरा देश रुका हुआ है. हमारी लड़ाई बहुत साफ है, सरकार तीन महीने से हमें मार रही हैं. ढाई सौ से ऊपर किसान आत्महत्या कर चुके हैं. नवनीत को गोली मार दी गयी. लाल किले पर साजिश कर के गोली चलवा दी गयी और उल्टे किसानों को ही दुश्मन बना दिया गया. उन्हें उन्मादी और आतंकवादी बता दिया गया.
हर घर की इकोनॉमी बर्बाद
उन्होंने ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के बजाय सरकार हमें आतंकवादी बता रही है. आज उन्होंने हर घर की इकोनॉमी बर्बाद कर दी. केंद्र सरकार ने लाठी, गोली और पानी की बौछार से पूरे देश में दुश्मन पैदा कर दिया है.
किसान को आतंकवादी बताने में लगी है सरकार
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पेट्रोल डीजल और गैस के दाम में हुए इजाफे पर केंद्र की मोदी सरकार हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. ये किसान को आतंकवादी बताने में लगे हैं. लेकिन चीन और पाकिस्तान की सीमा पर अब आतंकवादी कोई नहीं है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठी हमारी मां, बहन और किसान भाई की हिफाज़त आप नहीं कर सकते और ना आप कृषि कानून वापस लेने को तैयार हैं. ऐसे में अब हमारे पास कौन रास्ता बचता है. हम आंदोलन करेंगे.