पटनाः राज्य सभा की 57 सीटों पर 27 जून को चुनाव होने वाला है. इसमें बिहार की पांच सीटें शामिल हैं. बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी तीनों पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है. अब बिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) की पत्नी को कांग्रेस राज्य सभा भेजने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan Rajya Sabha Ticket) को राज्य सभा के लिए टिकट दिया है. रंजीत रंजन के साथ ही छत्तीसगढ़ से ही कांग्रेस ने राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla Rajya Sabha Ticket) को भी टिकट दिया है.


रविवार को प्रेस रिलीज जारी कर कांग्रेस की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. वहीं कांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम को प्रत्याशी बनाया है. राजस्थान से रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है.


यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: BJP ने बिहार के 2 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल जाएंगे राज्यसभा


कौन है रंजीत रंजन?


जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की पत्नी हैं. पप्पू यादव भी बिहार के मधेपुरा से सांसद रह चुके हैं. रंजीत रंजन टेनिस खिलाड़ी थीं. रंजीत रंजन ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत सुपौल विधानसभा क्षेत्र से की थी, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत सकीं. साल 2004 में रंजीत रंजन ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट सहरसा से लोकसभा से चुनाव लड़ा और उन्हें यहां से जीत मिली थी. वर्ष 2014 में उन्होंने सीमांचल और कोसी में कांग्रेस से सुपौल की सीट पर जीत दर्ज की. 2019 के लोकसभा चुनाव में हार हुई. अब कांग्रेस राज्यसभा भेज रही है.


यह भी पढ़ें- JDU ने केंद्रीय मंत्री RCP सिंह का काटा पत्ता, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व MLA खिरू महतो जाएंगे राज्यसभा