Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस (Congress) पार्टी बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) में होने वाले चुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी और गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने शनिवार (02 नवंबर) को पत्र के माध्यम से पप्पू यादव को इसकी जानकारी दी है. पत्र के जरिए पप्पू यादव से कहा है कि दौरे का कार्यक्रम साझा करें ताकि हम आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नेताओं के साथ समन्वय कर सकें.


दरअसल, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखा था. प्रचार करने के लिए अपनी इच्छा जताई थी. इसी को लेकर जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने पप्पू यादव को पत्र लिखा है. 


पढ़िए पत्र में केसी वेणुगोपाल ने क्या लिखा


"प्रिय पप्पू यादव जी, आपका पत्र प्राप्त हुआ. झारखंड और महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी एवं गठबंधन के लिए प्रचार करने की आपकी इच्छा के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं. कृपया दौरे का कार्यक्रम साझा करें ताकि हम आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नेताओं के साथ समन्वय कर सकें. हमारे सामूहिक मिशन को मजबूत करने में आपकी सक्रिय भागीदारी की प्रतीक्षा है. हार्दिक शुभकामनाएं."


बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हुए थे. पूर्णिया सीट की मांग कर रहे थे. हालांकि महागठबंधन में वह सीट आरजेडी के खाते में गई तो पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत भी गए. निर्दलीय होते हुए भी कांग्रेस की आइडियोलॉजी पर वह काम करते रहे. हमेशा राहुल गांधी एवं कांग्रेस के पक्ष में मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं इसलिए महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले चुनाव में वह अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. अब केसी वेणुगोपाल ने फैसला ले लिया है कि पार्टी सहमत है. पप्पू यादव चुनाव प्रचार में अपनी भूमिका निभा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक दिल्ली से गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से...'