पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है, साथ ही अखिलेश यादव पर भी निशान साधा है. इतना ही नहीं बल्कि पप्पू यादव ने बिना नाम लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी ट्वीट कर आरोप लगाया.


शुक्रवार को ट्वीट कर पप्पू यादव ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि आपकी पार्टी इतनी बड़ी है लेकिन बीच सड़क पर एक बहन का चीरहरण होता है और आप आराम से बैठे हैं. उन्होंने कहा कि इतना संसाधन होता तो अबतक बीजेपी वालों का होश ठिकाने लगा देता. कहा कि अखिलेश अपनी पार्टी सपा उन्‍हें आउटसोर्स कर दें. इसके बाद वे बीजेपी को जवाब देंगे.






लगातार सरकार और बीजेपी पर हमलावर हैं पप्पू यादव


बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव को एक पुराने किडनैपिंग केस के मामले में उन्हें पटना से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद खराब तबीयत को देखते हुए दरंभगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. एक पुराने केस खोले जाने के बाद पप्पू यादव लगातार बिहार सरकार के साथ-साथ बीजेपी पर हमलावर हैं.


इसके पहले भी वे बीजेपी को लेकर कई टिप्पणी कर चुके हैं. जब वे जेल से बाहर थे तो राजीव प्रताप रूडी पर एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने कई आरोप लगाए थे. विवाद इतना बढ़ गया कि राजीव प्रताप रूडी ने कई दिनों के बाद जाकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपनी ओर से एंबुलेंस मामले में सफाई दी थी.   


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 115 नए संक्रमित, बिहार के 30 जिलों से सामने आए मामले, देखें लिस्ट


Patna Metro Rail Corporation: पटना मेट्रो का लोगो डिजाइन कर जीतें 50 हजार, पूरी जानकारी यहां देखें