पटनाः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर लोगों की जेब पर यह भारी पड़ने लगा है. जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है. इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया और फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से मिलने की बात कही.


पप्पू यादव ने ट्विटर पर लिखा "जेल से आजाद होने के बाद अमिताभ बच्चन जी से मिलने जाऊंगा. उन्हें 100 रु का पेट्रोल खरीदकर दूंगा. उन्हें 2012 से ही कार जलाना है. शायद लॉकडाउन के कारण उनके पास पैसे नहीं हैं, या कोरोना के कारण स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है. तब 73 रुपये लीटर पेट्रोल था तभी जलाना चाहते थे अब तो 102 रुपये हो गया है."






24 मई 2012 को अमिताभ बच्चन ने किया था ट्वीट


बता दें कि 24 मई 2012 को अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर एक पोस्ट किया था. लिखा था “कितने का डालूं? 2-4 रुपये का कार पर स्प्रे कर दे भाई, जलानी है.” उस समय पेट्रोल करीब 73 रुपये के आसापस था. अब पेट्रोल 100 के पार जाने के बाद अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर इसे डिलीट करने के लिए लोग कहने लगे हैं. एक ट्विटर यूजर ने अमिताभ के इस पुराने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है अब तो इसे डिलीट कर दीजिए, पब्लिक बहुत मजे ले रही है.






यह भी पढ़ें- 


बिहारः स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली रद्द होने पर मुजफ्फरपुर में हंगामा, महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज


बिहार: हथियार दिखा दो लाख नकद व सोने की चेन-अंगूठी लूटी, 5 की संख्या में आए अपराधियों ने दिया अंजाम