पटना: बिहार की राजनीति में पांच बार लोकसभा तय करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) अपने जन अधिकार पार्टी के बैनर तले आगामी 9 मार्च को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में विशाल रैली करने वाले हैं. पार्टी के नेताओं का दावा है कि इस रैली में तीन लाख से अधिक लोग आएंगे. यह रैली पप्पू यादव की पार्टी की ओर से आयोजित की जा रही है. इससे पहले यह चर्चा चल रही थी कि पप्पू यादव की पार्टी कांग्रेस (Congress) में विलय हो जाएगी और आगामी लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर लड़ेंगे, लेकिन अभी तक उसका रास्ता साफ नहीं दिख रहा है और इस बीच पप्पू यादव पूर्णिया में रैली करके अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रहे हैं. 


पप्पू यादव पूर्णिया में लगातार तैयारी कर रहे हैं. 


अब सवाल उठता है कि इस रैली में पप्पू यादव किसे ताकत दिखाएंगे? एनडीए को या महागठबंधन को. हालांकि पप्पू यादव अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर लगातार हमला करते रहे हैं और इस रैली में भी वह अपनी जवानों से पीएम मोदी पर ही हमला करेंगे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस रैली में कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना की बात चरितार्थ हो रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव की अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले पप्पू यादव पूर्णिया में लगातार तैयारी कर रहे हैं. 


'कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं'


'जाप' प्रमुख ने कहा कि कुछ दिनों पहले वह 15 दिनों तक 'प्रणाम पूर्णिया' के तहत पूर्णिया के सभी पंचायत में कार्यक्रम किए. उस वक्त राहुल गांधी की सभा भी पूर्णिया में की गई, लेकिन पप्पू यादव गांव गांव घूमते रहे थे. पप्पू यादव पूर्णिया सीट पर हर हाल में चुनाव लड़ने को तैयार है, लेकिन वो महागठबंधन की ओर से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. जन अधिकार पार्टी के एक नेता ने बताया कि पप्पू यादव कांग्रेस में अपनी पार्टी को भी विलय करने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन वह पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसको लेकर कांग्रेस से हरी झंडी भी मिली है और पूरी उम्मीद है कि पूर्णिया में हुए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तक घोषणा नहीं की गई है.


पप्पू यादव महागठबंधन से लड़ना चाहते हैं चुनाव


हालांकि पप्पू यादव इससे पहले कई बार कह चुके हैं कि महागठबंधन की ओर से कोई इशारा नहीं मिला है. देरी से असंतोष बढ़ती है वह वही अभी पप्पू यादव के साथ दिख रहा है. उन्होंने बताया कि रैली 9 मार्च को है और अभी 3 दिन देरी है ऐसे में अगर पूर्णिया से कांग्रेस की ओर से टिकट की घोषणा कर दी जाती है तो रैली अवश्य होगी, लेकिन इसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल हो सकते हैं परंतु उसे उस वक्त तक घोषणा नहीं की गई तो इस रैली में सब कुछ जन अधिकार पार्टी के द्वारा होगा.


ये भी पढ़ें: Pm Modi Bihar Visit: पीएम की सभा में CM नीतीश के शामिल नहीं होने पर RJD ने खड़ा किया सवाल, क्या NDA में है कलह?