Pappu Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. इस चुनाव में अब तक सबसे हॉट सीट पूर्णिया बनी हुई है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद यह सीट आरजेडी के कोटे में भले ही चली गई हो, लेकिन हाल ही में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया से चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने ऐलान किया था कि कांग्रेस के टिकट से ही नामांकन करेंगे. वहीं, एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार पप्पू यादव को कांग्रेस का सिंबल नहीं मिलेगा.


गठबंधन टूटने जैसी नहीं है बात- पप्पू यादव


पप्पू यादव ने कहा कि मैंने पूर्णिया की जनता की बातें राहुल गांधी, प्रियंका जी के पास पहुंचा दी हैं. पूर्णिया की जनता की कसौटी पर हम खरे उतरेंगे. दो अप्रैल को जनता ने कह दिया कि नॉमिनेशन करिए. गठबंधन टूटने जैसी बात नहीं है. हम भी बड़े बेटे के रूप में लालू जी के आशीर्वाद की अपेक्षा रखते हैं.


वहीं, आरजेडी ने पूर्णिया लोकसभा सीट पर जेडीयू से आई बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. पप्पू यादव कार्यालय के अनुसार, वो दो अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि ये सीट आरजेडी के कोटे में चली गई है, हम कुछ नहीं कर सकते.


महागठबंधन को होगा नुकसान


माना जा रहा है कि दोनों ही स्थिति में महागठबंधन को परेशानी उठानी पड़ेगी. इसमें कोई दो मत नहीं है कि पप्पू के सीमांचल इलाके में अच्छी पैठ है. पिछले एक वर्ष से वे पूर्णिया में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 'प्रणाम पूर्णिया' अभियान के तहत वो गांव-गांव तक पहुंचे. ऐसे में तय है कि अगर वे निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरते हैं तो इसका खामियाजा महागठबंधन को ही उठाना पड़ेगा.


ये भी पढे़ं: Pawan Singh: पवन सिंह की सीट हो गई फाइनल! पावरस्टार के बयानों के मायने समझिए