वैशाली: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित एक यज्ञ में शामिल होने बिहार के वैशाली के बिदुपुर पहुंचे. वहां उन्होंने पहले यज्ञ मंडप में पूजा किया. फिर मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर कुछ ऐसी बातें कही जिसपर अब विवाद शुरू हो गया है.


डर की वजह से करता हूं पूजा


पप्पू यादव ने कहा, " दुनिया में कभी महिलाओं का सम्मान नहीं हुआ. जितना सम्मान मां दुर्गा और काली को दिया गया, मां सीता को उतना सम्मान नहीं दिया गया, क्योंकि वो केवल श्री राम की पत्नी थीं. मां दुर्गा और काली से डर हुआ तो मैंने भी उनकी पूजा करनी शुरू कर दी." उन्होंने कहा कि हम द्रोपदी का भी सम्मान नहीं कर पाए जिस वजह से उनका चीरहरण हुआ और भगवान श्री कृष्ण को आकार उन्हें बचाना पड़ा.


गायत्री मंत्र का तोड़मरोड़ कर किया उच्चारण


इसके बाद भी पप्पू नहीं रुके उन्होंने गायत्री मंत्र को अपने तरीके से तोड़मरोड़ कर सत्ता पक्ष पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किया. वहीं, मंच पर गाना भी गाया. इस दौरान लोगों ने खूब तालियां बजायीं, लेकिन अब देवी-देवताओं को लेकर कही गयी बातों पर सवाल उठने लगे हैं.


बता दें कि अने वाले दिनों में पप्पू यादव सीएम ममता बनर्जी के लिए प्रचार करते दिखेंगे. पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभ चुनाव में  तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेगी. सीएम ममता बनर्जी को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पार्टी के 12 वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी ने आने वाले दिनों में किए जाने के वाले कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है.


यह भी पढ़ें -


इस मंदिर में श्रद्धालु महादेव पर चढ़ाते हैं बैंगन का चढ़ावा, जानें- क्या है इसके पीछे की मान्यता?

JDU नेता ने शेयर की तेजस्वी की बीयर की बोतल पकड़े हुए फोटो, पूछा- शराब बंदी के बाद...