नालंदा: जिले के पावापुरी ओपी थाना अंतर्गत विम्स के पारा मेडिकल की चार छात्राओं ने चिकित्सकों व क्लर्क पर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप (Nalanda News) लगाया है. गुरुवार को जानकारी मिलने के बाद डीएम शशांक शुभंकर विम्स पहुंचे थे जहां छात्राओं ने डीएम से भी शिकायत की. वहीं, डीएम ने पावापुरी ओपी प्रभारी अनीता कुमारी को जांच का आदेश दिया है. गुरुवार की शाम छात्राओं ने इसकी शिकायत करने के लिए महिला थाना बिहार शरीफ पहुंची थी. इस मामले को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि बुधवार को सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी, परीक्षा देने के बाद छात्रा अपने रूम चली गई फिर डिपाटमेंटल की ओर से चार छात्रों को फोन कर बुलाया गया था फिर अश्लील हरकत की गई. पीड़िता 2019 और 2020 बैच की बताई जा रही हैं.


अश्लील हरकत करने का आरोप विम्स के तीन डॉक्टर, एक पीएमसीएच के डॉक्टर और एक क्लर्क पर लगा है. छात्राओं के द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद आरोपों की जांच के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है.


डॉक्टर शराब के नशे में धुत था- छात्रा


समस्तीपुर जिले के रहने वाली एक छात्रा ने पावापुरी ओपी में केस करने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें तीन अन्य छात्राओं का भी जिक्र किया गया है, आरोपों में छात्रा ने बताया है कि बुधवार की शाम 5 बजे एनेस्थीसिया विभाग के ड्रेसर ने सभी को कॉल कर मौखिक व प्रयोगिक परीक्षा के लिए कार्यालय बुलाया. जहां पहुंची तो क्लर्क हाथ पकड़कर चेंबर में ले गया फिर चेंबर में डॉक्टर शराब के नशे में धुत था. आगे क्लर्क ने कहा कि सर जो कहते हैं करो, नहीं तो परीक्षा में फेल कर देंगे. इसके बाद डॉक्टर हाथ पकड़ फर्श पर पटककर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. शोर मचाकर किसी तरह वहां से भाग निकले. इस तरह दूसरे चेंबर में तीन अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसी हरकत की जा रही थी. सभी किसी तरह चेंबर से भाग निकले.


धमकी भी दी गई है कि सभी को फेल कर दिया जाएगा. बुधवार की रात में प्रचार्य से घटना की शिकायत की गई थी.


जांच के बाद करवाई होगी- डीएम


प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिन्हा ने बताया है कि पारा मेडिकल छात्राओं ने डॉक्टरों व क्लर्क के खिलाफ अश्लील हरकत करने की शिकायत की है. घटना की जांच का आदेश कमेटी को दिया गया है. छात्रा थाना में भी शिकायत की है. पावापुरी ओपी थाना प्रभारी अनीता कुमारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है. जांचोपरांत आरोप सत्य प्रतीत होने पर केस दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. वहीं, डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि छात्रा ने जो भी आरोप लगाया है. इसकी जांच के लिए जिला स्तर पर भी एक जांच टीम गठित की गई है. आवेदन भी दिया गया है, जांच के बाद करवाई होगी.


ये भी पढ़ें: Bihar News: सीवान के शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर निगरानी की छापेमारी, 14 लाख कैश बरामद, DSP बोले- कार्रवाई जारी है