Bihar Violence: बिहार में अलर्ट, आज शाम तक अर्धसैनिक बलों की तैनाती, गवर्नर से बातचीत के बाद अमित शाह का एक्शन
Bihar Violence News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से फोन पर बातचीत के दौरान केंद्र की तरफ से आज शाम तक अर्धसैनिक बलों को भेजने की बात कही है.
Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार के सासाराम (Sasaram) और नालंदा (Nalanda) के बिहार शरीफ में हुई हिंसा के बारे में राज्य के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर (Rajendra Arlekar) से फोन पर से बात की और उनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी ली.
साथ ही अमित शाह ने केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में एडिशनल फोर्स भेजने का भी आदेश दिया. उन्होंने राज्यपाल से कहा कि बिहार में आज शाम तक केंद्रीय अर्धसैनिक बल भेज दिए जाएंगे. वहीं बिहार शरीफ में अर्धसैनिक बलों की नौ कंपनियां पहुंच चुकी है. साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा कड़ी कर दी है.
नालंदा में धारा 144 लागू
हिंसा को देखते हुए बिहार पुलिस हरकत में आ गई है. नालंदा के SP अशोक मिश्रा ने बताया कि अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और यहां धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं सासाराम में 26 लोगोंं गिरफ्तारी की गई है. हिंसा के मद्देनजर सासारानम नगर में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही यहां सभी कोचिंग संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं.
वहीं पुलिस किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रख रही है. पुलिस ने आम जनता अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है.
बिहार सरकार के अनुरोध के बाद अतिरिक्त बलों को भेजा जाएगा. सूत्रों ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने बिहार के राज्यपाल से बात की और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने राज्य में हिंसा पर चिंता भी व्यक्त की.’’ ऐसी जानकारी है कि राज्यपाल ने शाह को राज्य में मौजूदा हालात की जानकारी दी.
शनिवार तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. पुलिस ने सासाराम और बिहार शरीफ में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में शनिवार तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया था.
दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा में कई वाहनों, मकानों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था. हिंसा में कई लोग घायल हुए थे. सासाराम में जिला प्रशासन ने फिर से झड़प होने के बाद शुक्रवार दोपहर को निषेधाज्ञा आदेश लागू कर दिया था. यही नहीं, गृह मंत्री ने रविवार को सासाराम का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया था.
ये भी पढ़ें:- Nalanda Violence: नालंदा SP अशोक मिश्रा बोले- अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील