पटना: पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया है. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत देश के सभी नेताओं ने शोक जताया है. उनके निधन पर शोक जताते हुए बिहार में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनके निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. बिहार सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है. 


सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया- ''पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दुःखद. उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक सफर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. वे राजनीति में अपनी शुचिता के लिए जाने जाते थे. उनसे मेरा गहरा लगाव था.''




वहीं प्रकाश सिंह बादल निधन पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा  'पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार दुखद है.' राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दुखद है. परमपिता से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.


जबकि बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा ''शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से पंजाब व राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ी रिक्तता आयी है। प्रकाश सिंह बादल जी एक कुशल प्रशासक एवं प्रख्यात राजनेता थे। मेरी आत्मीय संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।.''


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा- ''देश के वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की खबर अति दुखद है। उनके निधन से देश ने एक संघर्षशील नेता खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति की कामना करता हूं. ''


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 95 साल के थे. बादल के परिवार में उनके बेटे और अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनकी सांसद बेटी परनीत कौर हैं. प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद को पांच बार संभाला


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में 'आनंद' की राजनीति! 'R' फैक्टर से 'M' को फायदा या नुकसान? | जानिए बड़ी बातें